T20 World Cup 2024 में दोबारा होगी भारत और पाकिस्तान की जंग, जानें कैसे

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोबारा आमने सामने हो सकती है. जानें मौजूदा समय में क्या समीकरण बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Pakistan

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ग्रीन टीम को पहले मेजबान टीम यूएसए ने शिकस्त दी. अब उन्हें भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उसके ऊपर पहले ही राउंड से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. 

क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत खूब रास आई है. लोग उम्मीद लगा रहे थे कि टूर्नामेंट में कम से कम उन्हें दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन ग्रीन टीम के लगातार दो हार के बाद उनका सपना अधर में पड़ता हुआ नजर आ रहा है. कुछ फैंस निराश भी हैं.

अगर आप भी भारत-पाकिस्तान मैच को दोबारा होते हुए देखना चाहते हैं तो निराश ना हों. अभी भी पाकिस्तान के 'सुपर 8' में पहुंचने की संभावनाएं जिंदा है. ग्रीन टीम को बस अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल करने की दरकार है. 

इसके अलावा उसे दुआ करनी होगी कि यूएसए की टीम शेष बचे अपने दोनों मुकाबलों में हार जाए. इसके बाद पाकिस्तान और यूएसए की टीम में जिस टीम का रनरेट अच्छा रहेगा. उसे भारत के साथ 'सुपर 8' में एंट्री मिलेगी. 

Advertisement
पाकिस्तान के शेष बचे दोनों मुकाबले इस प्रकार हैं

11 जून - पाकिस्तान बनाम कनाडा 
16 जून - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड 

यूएसए के शेष बचे मुकाबले

12 जून - यूएसए बनाम भारत 
14 जून -  यूएसए बनाम आयरलैंड 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हार का यही दिग्गज खिलाड़ी रहा सबसे बड़ा गुनहगार, फैंस कभी नहीं करेंगे माफ


 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू