India-Pakistan War: मिसाइल हमले से कुछ घंटे पूर्व किट बैग छोड़ पाकिस्तान से भागे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

India-Pakistan War: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का हिस्सा रहे कुछ चुनिंदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में हुए मिसाइल हमले से कुछ घंटे पूर्व ही वह पाकिस्तान छोड़ दुबई के लिए रवाना हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान सुपर लीग 2025

India-Pakistan War: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का हिस्सा रहे कुछ चुनिंदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में हुए मिसाइल हमले से कुछ घंटे पूर्व ही वह पाकिस्तान छोड़ दुबई के लिए रवाना हो गए थे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. जहां पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए गए उकसाने वाले कार्य के बाद भारतीय सेना ने जबर्दस्त तरीके से जवाब दिया. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी पनाहगाह क्षेत्रों को निशाना बनाया. जिसमें कई बड़े आतंकवादियों का खात्मा हो गया. 

ऑस्ट्रेलियाई लोग पाकिस्तान में बाल-बाल बचे

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एश्टन टर्नर और मिचेल ओवेन को हमले से कुछ घंटे पूर्व ही चार्टर फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना कर दिया गया था. कंगारू खिलाड़ियों ने पाकिस्तान स्थित नूर खान एयरबेस से उड़ान भरी थी. यह वही स्थान है जिसे बीते शनिवार की सुबह को भारतीय सैनिकों की तरफ से निशाना बनाया गया था. 

यही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हमले से पूर्व अपना सामान और किट बैग छोड़ वहां से रवाना होने के लिए मजबूर किया गया था. 

Advertisement

एबॉट और ड्वार्शिस के मैनेजर पीटर लोविट का कहना है, 'पिछले 24 घंटे सभी खिलाड़ियों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहे. अगला कदम उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाना है.'

Advertisement

वहीं बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पीएसएल के अचानक निलंबन से पहले पाकिस्तान में बिताए गए कुछ कष्टदायक पलों को याद करते हुए कहा, 'सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम कुरेन... सभी बहुत डरे हुए थे. मिचेल ने मुझसे कहा ऐसी स्थिति में वह कभी पाकिस्तान नहीं लौटेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bob Cowper: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर बॉब काउपर, कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Golden Temple Pakistan Conspiracy: अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर नजर थी आतंकियों की | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article