Ind vs Sa: भारतीय टीम का ऐलान अगले 24 घंटे में, इस ऑलराउंडर की होगी 5 साल बाद वापसी?

SA vs IND ODI: नए खिलाड़ियों में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का चयन लगभग पक्का है, जिनकी वकालत कई दिग्गजों ने की. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sa vs Ind: ऋतुराज गायकवाड़ का चयन टीम में लगभग पक्का है
नयी दिल्ली:

पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के बाद खेले जाने वाली वनडे टीम में चयन पक्का है. विश्व कप से पहले तक अश्विन पिछले करीब चार साल से टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे. लेकिन अब चयन समिति उन्हें वनडे टीम में जगह देने का मन बना चुकी है. चेतन शर्मा की अध्यक्षत वाली पांच सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति अगले 24 घंटे में टीम वनडे टीम का चयन करने जा रही है. बता दें कि अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला जून 2017 में खेला था.  और नए मैनेजमेंट में बदलाव के बाद मानों अश्विन के भी दिन फिर गए हैं. वहीं, एक दिन पहले ही खत्म हुए विजय हजारे ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है. कुल मिलाकर कई नए खिलाड़ियों के नाम पर विचार हो सकता है, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल भी है. 

यह भी पढ़ें: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के इस फॉर्मूले का किया समर्थन

नए खिलाड़ियों में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का चयन लगभग पक्का है, जिनकी वकालत कई दिग्गजों ने की. गायकवाड़ ने खत्म हुए टूर्नामेंट के 5 मैचों में 150.75 के औसत और चार शतकों से सबसे ज्यादा 603 रन बनाए. इसमें चार शतक लगातार रहे. 

इस ऑलराउंडर की होगी 5 साल बाद वापसी?

अब जबकि हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश है, तो सवाल यह है कि क्या सेलेक्टर्स भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 खेलने वाले हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन के नाम पर विचार करेगी. धवन अपने 32वें साल में चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हिमाचल को विजय हजारे जिताने में बड़ा योगदान दिया. 

Advertisement
Advertisement

बहुत ही शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 में खेलने वाले ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 मैचों में 17 विकेट लिए और वह दूसरे नंबर पर रहे, जबकि रनों के मामले में भी वह गायकवाड़ के बाद दूसरे नंबर पर रहे. धवन ने 8 मैचों में 76.33 के औसत और 5 अर्द्धशतकों से 458 रन बनाए. किसी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर का ऐसा प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में याद नहीं आता कि कब आखिरी बार हुआ था. छह साल पहले धवन सिर्फ एक गेंदबाज थे, जो अब ऑलराउंडर बन चुके हैं और भारत को इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  सेंचुरियन में शतक जड़ने के बाद राहुल ने बताई बेहद खास बात, देखें Video

मांग बहुत ही जोरों से हो रही है

ऋषि धवन से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं किया

Advertisement

VIDEO: राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: पुणे शहर का एक नगरसेवक भी था Shiv Kumar के निशाने पर | NDTV India