Ind vs Eng: वनडे सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में चुना गया यह खिलाड़ी, बुमराह टीम में नहीं, देखें पूरी टीम

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India ODI Squad) का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India ODI Squad) का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 23 मार्च को पहला वनडे मैच खेला जाएगा तो वहीं 26 मार्च को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी वनडे मैच 28 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2021 से पहले आखिरी सीरीज होगी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीतने का कमाल कर दिखाया था. भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेल रही है.

IND vs ENG: मोबाइल पर अपनी तूफानी पारी का Highlights देखने लगे सूर्यकुमार यादव, तो वाइफ ने कहा- 'आर यू मेड..'देखें Video

भारतीय वनडे टीम में प्रसिध कृष्णा को शामिल किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन अपनी जगह वनडे टीम में नहीं बना पाए हैं. सूर्यकुमार यादव को वनडे में भी शामिल किया गया है. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है. वनडे टीम में  टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्द सिराज तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की भूमिका में नजर आएंगे. भारतीय वनडे टीम में शुबमन गिल को भी मौैका मिला है. बता दें कि पहले ये कयास लग रहे थे कि रोहित शर्मा को रेस्ट दिया जाएगा, लेकिन रोहित भी वनडे सीरीज खेलते हुए दिखेंगे. 

Advertisement

IND vs ENG, 4th T20I: भारत 8 रन से जीता, सीरीज में मेजबान आए 2-2 की बराबरी पर

Advertisement

वहीं बात करें तो जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. बुमराह ने हाल ही में टीवी फ्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. बुमराह ने शादी के लिए ही अपना नाम वनडे और टी-20 सीरीज से वापस ले लिया था.

Advertisement

भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (c), रोहित, धवन, गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्द सिराज, प्रिसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech | Mahayuti की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- 'इन नतीजों का मैसेज-एक हैं तो सेफ हैं'