India Masters vs West Indies Masters Final Live Streaming: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स से भिड़ेगी. भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में सिर्फ छह रन से जीत हासिल कर, फाइनल में जगह बनाई. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया मास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और वो खिताब की प्रवल दावेदार है.
ग्रुप स्टेज में इंडिया मास्टर्स का प्रदर्शन
इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद तेंदुलकर एंड कंपनी ने इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हराया. फिर टीम ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. लेकिन इसके अगले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को लीग स्टेज में 95 रनों से बड़े अंतर से हराया था. लेकिन फिर सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से हराकर अपनी लय फिर से हासिल की.
इंडिया मास्टर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी. सेमीफाइनल में उसका सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से हुआ, जहां उसने 94 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की की.
ऐसा है रहा वेस्टइंडीज मास्टर्स का प्रदर्शन
बात अगर वेस्टइंडीज मास्टर्स के प्रदर्शन की करें तो लारा की अगुवाई में टीम ने पांच में से तीन मैच जीते थे, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज मार्स्टस ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ जीत से अपने अभियान का आगाज किया था और फिर उसने इंग्लैंड मास्टर्स को हराया. लेकिन इसके बाद उसे श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के खिलाफ हार मिली. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में लारा की टीम ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में इस टीम ने श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर फाइनल में कदम रखा.
कब और कहां होगा मुकाबला
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स आईएमएल 2025 का फाइनल मैच रविवार 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 7 बजे होगा.
कहां देख पाएंगे लाइव
मैच का प्रसारण टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया मास्टर्स की संभावित प्लेइंग XI: अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी.
वेस्टइंडीज मास्टर्स की संभावित प्लेइंग XI: ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एशले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: आईपीएल से पहले खूंखार हुए ईशान किशन, 258 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 16 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के फाइनल के इस रिकॉर्ड को देखकर सर पकड़ लेंगी बाकी टीमें, शायद ही कोई कर पाए ऐसा