"भारत ने पाकिस्तान को 'सम्मान' देना शुरू कर दिया है", अश्विन ने दिया रमीज राजा के इस बयान का करारा जवाब

रमिज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तानी समाचार डॉन के साथ बातचीत में बताया था कि पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय पुरुष टीम (Pakistan Cricket Team) कितनी आगे आ गई है, यहां तक ​​कि शक्तिशाली भारतीयों (Team India) ने भी उन्हें सम्मान देना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
R Ashwin
नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर काफी तीखा बयान दिया था. रमीज ने जोर देकर कहा कि भारतीय टीम (Team India) ने अब एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में पाकिस्तान का 'सम्मान' करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को एक ‘बिलियन डॉलर पक्ष' भी कहा. जब भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( R Ashwin) को रमिज राजा की टिप्पणियों के बारे में बताया गया, तो उन्होंने इस पर एक सटीक प्रतिक्रिया दी. अश्विन ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें रमीज की इन टिप्पणियों (Ramiz Raja Statement) के बारे में तब तक जानकारी नहीं थी जब तक उन्हें सूचित नहीं किया गया था.

अश्विन ने पर्थ में रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा, “जब तक आपने यह कहा नहीं, मुझे नहीं पता था कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है. इससे निपटने का यह एक तरीका है."

उन्होंने कहा, "लेकिन देखिए, यह क्रिकेट का खेल है. जो भी राजनीतिक तनाव और टीमों के बीच जो कुछ भी रहता है, ये प्रतिद्वंद्विता बड़ी है, दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है. लेकिन दिन के अंत में, आप जो भी एक क्रिकेटर के रूप में कह सकते हैं और इस खेल को खेलने वाले व्यक्ति के रूप में, आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है, खासकर इस फॉर्मेट में, अंतर काफी करीब होते है."

Advertisement

“कुछ करके आना, वरना मत आना”, जब शाहबाज अहमद को पिता ने क्रिकेट करियर खत्म करने के लिए अल्टीमेटम दिया था

‘पुष्पा फैन' David Warner ने Allu Arjun को स्पेशल पोस्ट कर बधाई दी, फैंस ने कहा- अन्ना आधार कार्ड बना लो

इससे पहले, रमिज राजा ने पाकिस्तानी समाचार डॉन के साथ बातचीत में बताया था कि पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय पुरुष टीम (Pakistan Cricket Team) कितनी आगे आ गई है, यहां तक ​​कि शक्तिशाली भारतीयों ने भी उन्हें सम्मान देना शुरू कर दिया है.

Advertisement

राजा ने कहा था, "पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहे हैं जब भी भारत से मुकाबला हुआ है, लेकिन हाल ही में, उन्होंने हमें सम्मान देना शुरु कर दिया है क्योंकि अब उनके ख्याल में ये हैं कि पाकिस्तान हमें कभी भी हरा सकता. इसलिए ये मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को श्रेय दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते है."

Advertisement

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान ने पहली बार एक वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया था. चाहे वो 50 ओवर के फॉर्मेट हो या टी20 में, पड़ोसी देश ने UAE में उस मैच से पहले भारत पर पहले एक वर्ल्ड कप मैच (India vs Pakistan) में कभी जीत हासिल नहीं की थी.

Advertisement

दोनों टीमें 23 अक्टूबर को अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के पहले मैच में एक फिर से टकराएंगी.

VIDEO: ये कैसी क्रिकेट! मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को गेंद तक पहुंचने से रोका, खड़ा हुआ बड़ा विवाद

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग