Border-Gavaskar Trophy Prediction: " 3-1 से जीतेगी सीरीज", सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, बताया कौन-सी टीम जीतेगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Sunil Gavaskar Prediction on Border-Gavaskar Trophy: भारत के महान दिग्गज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. गावस्कर ने उस टीम का नाम बताया है जो खिताब जीत सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Border-Gavaskar Trophy Winner Prediction by Sunil Gavaskar

Border-Gavaskar Trophy Winner Prediction: नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे (IND vs AUS Test Series) पर जाने वाली है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीरीज जीतने में सफल रही है. इस बार भी टीम इंडिया जीत के इरादे के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब से पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय देने लगे हैं. एक ओऱ जहां रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार माना तो वहीं, रवि शास्त्री ने भारत को जीत का दावेदार माना है. अब भारत के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है.

मिड डे को लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर अपनी राय दी है. गावस्कर ने सीरीज को लेकर लिखा है, "यह निश्चित रूप से एक रोमांचक सीरीज होगी, क्योंकि दोनों पक्षों में प्रतिभा है और यह भी दिखाएगा कि टेस्ट मैच हमारे प्रिय खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप क्यों है. और मेरी भविष्यवाणी है कि भारत 3-1 से जीतेगा."

Advertisement

वैसे, गावस्कर ने माना है कि पहला टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. भारतीय टीम को अभ्यास मैच न मिलने से गावस्कर चिंतित हैं. बता दें कि 22 नवंबर को पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम इससे पहले केवल  WACA में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी जो ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का  एकमात्र मौकाहोगा.

Advertisement

गावस्कर ने इस बारे में अपनी राय दी और कहा है, "SENA देशों में विदेशी सीरीज में भारत हमेशा धीमी शुरुआत करता है, इसलिए पहला टेस्ट महत्वपूर्ण होगा. इससे पहले वे उचित प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेल रहे हैं और साथ ही कुछ टेस्ट मैचों के बीच एक सप्ताह के अंतराल में भी वे ऐसा नहीं कर रहे हैं, जो उनके खिलाफ जा सकता है" .

Advertisement

 टेस्ट मैच                  टीम              जगह             तारीख                 समय
पहला टेस्ट     भारत vs ऑस्ट्रेलिया      पर्थ         22 से 26 नवंबर       सुबह 7 बजकर 50 मिनट
दूसरा टेस्ट    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    एडिलेड      6 से 10 दिसंबर        सुबह 9 बजकर 30 मिनट
तीसरा टेस्ट    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    ब्रिस्बेन    14 से 18 दिसंबर        सुबह 5 बजकर 50 मिनट
चौथा टेस्ट    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    मेलबर्न      26 से 30 दिसंबर       सुबह 5 बजे
पांचवां टेस्ट    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    सिडनी      3 से 7 जनवरी          सुबह 5 बजे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Amit Shah ने राज्यों के CM को दिए आदेश, पाकिस्तानियों का पता लगाकर वापस भेजो
Topics mentioned in this article