Latest ICC Test Bowling Rankings: भारत के स्पिनर अश्विन (Ashwin Test Rankings) टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने ही टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल की है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन का परफॉर्मेंस शानदार रहा था. अश्विन ने कुल 26 विकेट लिए थे. अश्विन टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. अपने 100वें टेस्ट मैच में अश्विन ने 9 विकेट भी लिए थे.
अश्विन के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, हेजलवुड 847 अंक के साथ रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, बुमराह अब टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा चौथे नंबर पर हैं. पैट कमिंस पांचवें और छठे नंबर पर नाथन लियोन को जगह मिली है.
वहीं, भारत के रविंद्र जडेजा सातवें नंबर पर हैं.आठवें नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या हैं तो वहीं नौवें नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने हाल ही में अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे किए थे. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 10वें नंबर पर हैं. भारतीय टीम के तीन गेंदबाज लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं.
रोहित और जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में मिला फायदा
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग (Test Batting Ranking) की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले नंबर पर हैं. टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर जो रूट अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर कीवी टीम के डेरिल मिचेल हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 5 अंकों का फायदा मिला है. रोहित टेस्ट रैंकिंग में अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल भी अब टॉप 10 में पहुंच गए हैं. जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है. जायसवाल को भी रैंकिंग में दो अंकों का फायदा मिला है. पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी भी टॉप 10 में शामिल हैं.