Champions Trophy: सारे कयास हुए खत्म, जानें सेमीफाइनल में किस टीम के साथ होगी भारत की भिड़ंत

ICC Champions Trophy 2025, Semi Final Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय टीम

ICC Champions Trophy 2025, Semi Final Scenario: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किन चार टीमों की भिड़ंत होगी. सभी पत्ते अब साफ हैं. ग्रुप 'बी' से दक्षिण अफ्रीका (5 अंक, +2.395) ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम (4 अंक, +0.475) ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली है. शेष दो टीमें अफगानिस्तान (3 अंक, -0.990) और इंग्लैंड (0 अंक, -1.159) का सफर समाप्त हो चुका है. 

ग्रुप 'ए' से न्यूजीलैंड के अलावा भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मगर एक मुकाबला अभी इनका शेष बचा हुआ है. इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी. वह ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर रहते हुए लीग चरण का समापन करेगी. 

खैर आगामी मुकाबले से पहले बात करें सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत किस टीम के साथ हो सकती है? जो मौजूदा स्थिति के मुताबिक दो समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

Advertisement

समीकरण-1 

मान लीजिए ग्रुप 'ए' में भारतीय टीम शीर्ष पर रहते हुए अपने लीग चरण का अंत करती है तो वह सेमीफाइनल में ग्रुप 'बी' की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी. 

Advertisement

समीकरण-2 

वहीं मान लीजिए ग्रुप 'ए' में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने लीग चरण का अंत करती है तो वह सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने दो-दो हाथ करेगी.

Advertisement

नॉक आउट के मुकाबलों का शेड्यूल 

4 मार्च (मंगलवार) - सेमीफाइनल 1 - दोपहर 2:30 बजे - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम - दुबई 

5 मार्च (बुधवार) - सेमीफाइनल 2 - दोपहर 2:30 बजे - गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर

9 मार्च (रविवार) - फाइनल     - दोपहर 2:30 बजे - गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर (गद्दाफी स्टेडियम)/(दुबई) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

यह भी पढ़ें- लुंगी एनगिडी ने ODI में पूरा किया 'विकेटों' का शतक, बटलर को आउट करते हुए बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाला Abdul Rehman गिरफ्तार
Topics mentioned in this article