भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की गर्लफ्रेंड अंजुम के साथ वैवाहिक पारी शुरू, अंगूठी की रस्म के साथ पोस्ट की तस्वीर

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी वैवाहिक पारी के आगाज की सूचना अपने चाहने वालों को ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी. दुबे ने समारोह की तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
वैवाहिक समारोह के की रस्म के दौरान शिवम और अंजुम
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट और उभरते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) शुक्रवार को अपनी लंबे समय से ग्रर्लफ्रेंड रहीं अंजुम खान के साथ वैवाहिक पारी की शुरुआत की. इसकी जानकारी खुद शिवम दुबे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए पोस्ट की. और फैंस शिवम दुबे के इस सफर के लिए बधाई और शुभकामना संदेश दे रहे हैं. शिवन ने पत्नी अंजुम के साथ ट्विवटर पर तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "हमने प्यार के साथ प्यार किया, जो प्यार से भी ज्यादा था..और अब यहां से हमारी हमेशा के लिए शुरुआत होती है." 28 साल के उदीयमान ऑलराउंडर शिवम दुबे भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. शिवम दुबे की वैवाहिक पारी के आगाज पर फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़े को बधाई दी है.

ICC के टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान, आईसीसी ने किया ग्रुपों का ऐलान

Advertisement
Advertisement

साहा भी गए आइसोलेशन में, तो दिनेश कार्तिक ने विराट को भेजा संदेश- 'इंग्लैंड में मैं हूं न' 

Advertisement

इंग्लैंड हार गया, लेकिन लिविंगस्टोन ने आतिशी सेंचुरी से बना डाला यह बड़ा रिकॉर्ड 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन मेंं कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Kiev में रूस का Drone Attack, 3 की मौत, 10-Storey Building तबाह | Warzone