21 days ago

India A vs Bangladesh A Semi-Final Super Over Highlights: राइजिंग स्टार्स एशिया कप सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश A और इंडिया A के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. आखिरी ओवर खत्म होने पर भारत भी 194 रन ही बना सका जिसके बाद सुपर ओवर का फैसला हुआ, टीम इंडिया के तरफ से कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बल्लेबाजी के लिए आये और इस फैसले ने भारतीय फैंस को चौंका दिया क्योंकि ऐसे समय में वैभव सूर्यवंशी सबसे उपयुक्त नाम होते और इस फैसले का खामियाजा भी टीम इंडिया को हार के रूप में देखना पड़ा. 

सुपर ओवर में पहली गेंद पर रिपोन ने कप्तान जितेश शर्मा को किया क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद दूसरी गेंद पर रिपोन ने यॉर्कर गेंद पर आशुतोष शर्मा को एकस्ट्रा कवर पर कैच कराया. इस तरह से भारतीय टीम सुपर ओवर में 0 रन बना सकीय और बांग्लादेश को जीत के लिए 1 रन का लक्ष्य मिला, रोमांच तो तब बढ़ गया जब 1 रन बनाने के क्रम में बांग्लादेश ने भी सुयश की गेंद पर यासिर अली का विकेट गवां दिया, हालांकि इसके बाद एक गेंद वाइट बॉल दी गई और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया 

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने फाइनल के टिकट के लिए भारत के सामने 195 रन का लक्ष्य रखा था.

टीमें:

बांग्लादेश A (प्लेइंग XI): हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, ज़वाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, SM मेहरब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल

इंडिया A (प्लेइंग XI): प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहाल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा

Nov 21, 2025 18:58 (IST)

IND A vs BAN A Super Over Live: भारत एशिया कप राइजिंग स्टार टूर्नामेंट से हुआ बाहर

भारत एशिया कप राइजिंग स्टार टूर्नामेंट से हुआ बाहर, सुपर ओवर में बनाये 0 रन, बांग्लादेश ने कटाया फाइनल का टिकट

Nov 21, 2025 18:55 (IST)

IND A vs BAN A Super Over Live: सुपर ओवर में बांग्लादेश को लगा पहला झटका

सुपर ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए एक रन बनाना था और बांग्लादेश के बल्लेबाज यासिर अली सुयश की गेंद पर बॉउंड्री लाइन पर लपक लिए गए 

Nov 21, 2025 18:49 (IST)

IND A vs BAN A Super Over: दूसरे गेंद पर रिपोन ने यॉर्कर गेंद पर आशुतोष शर्मा लौटे पवेलियन

दूसरे गेंद पर रिपोन ने यॉर्कर गेंद पर आशुतोष शर्मा पवेलियन लौट गए

Nov 21, 2025 18:47 (IST)

IND A vs BAN A Super Over Live: पहली गेंद पर रिपोन ने कप्तान जितेश शर्मा को किया क्लीन बोल्ड

पहली गेंद पर रिपोन ने कप्तान जितेश शर्मा को क्लीन बोल्ड 

Nov 21, 2025 18:45 (IST)

IND A vs BANA Live: सुपर ओवर से होगा फैसला

भारत के तरफ से जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह करेंगे बल्लेबाजी 

Nov 21, 2025 18:43 (IST)

IND A vs BANA Live: सुपर ओवर से होगा फैसला

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 के फाइनल के टिकट के लिए अब सुपर ओवर से होगा फैसला

Advertisement
Nov 21, 2025 18:39 (IST)

प्रेशर में बांग्लादेश ने टपकाया आशुतोष का कैच, भारत को जीत के लिए चाहिए 4 रन 

Nov 21, 2025 18:35 (IST)

फाइनल के टिकट के लिए भारत को चाहिए 5 गेंद में 15 रन 

Advertisement
Nov 21, 2025 18:35 (IST)

IND A vs BANA Live: फाइनल के टिकट के लिए भारत को चाहिए 6 गेंद में 16 रन

फाइनल के टिकट के लिए भारत को चाहिए 6 गेंद में 16 रन 

Nov 21, 2025 18:32 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: भारत को लगा पांचवा झटका, रमनदीप 17 रन बनाकर लौटे पवेलियन

नो बॉल कॉन्ट्रोवर्सी, वैभव सूर्यवंशी ने भी नो बॉल की अपील की थी लेकिन नहीं मिला और इसी के साथ रमनदीप 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है  

Advertisement
Nov 21, 2025 18:28 (IST)

फाइनल के टिकट के लिए टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 20 रन 

Nov 21, 2025 18:27 (IST)

IND A vs BAN A Semifinal Live Updates: टीम इंडिया धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रही

टीम इंडिया धीरे-धीरे अब जीत के लक्ष्य के करीब पहुंच रही है, नेहाल और रमनदीप की जोड़ी के सामने अब 20 रन के करीब का स्कोर हासिल करना है और इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल का टिकेट कन्फर्म कर लेगी 

Advertisement
Nov 21, 2025 18:15 (IST)

00:00 India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: जितेश शर्मा आउट

जितेश शर्मा 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए..पेसर अबु हैदर की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए. यहां से भारत को 30 गेंदों पर 45 रन चाहिए  फाइनल में पहुंचने के लिए

Nov 21, 2025 18:14 (IST)

00:00 India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: जितेश शर्मा गति पकड़ते हुए

14.1: कप्तान जितेश शर्मा गति पकड़ रहे हैं..बहुत ही खूबसूरत छक्का जितेश ने कवर के ऊपर से जड़ा  है..

Nov 21, 2025 17:47 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को लगा तीसरा झटका, प्रियांश आर्या 44 रन बनाकर लौटे पवेलियन 

Nov 21, 2025 17:46 (IST)

जीतेश शर्मा को मिला जीवनदान

बांग्लादेश की टीम ने भारतीय कप्तान को जीवनदान दे दिया है, नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच छूट गया 

Nov 21, 2025 17:44 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: प्रियांश आर्या की तूफानी बल्लेबाजी, टीम इंडिया रंग में वापस आई

टीम इंडिया वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर के रूप में दो झटके लगने के बाद एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज में वापसी कर ली है, प्रियांश आर्य ने हैदर के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम के रन गति को वापस पटरी पर ला दिया है.

Nov 21, 2025 17:34 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: भारत को लगा दूसरा झटका, नमन धीर लौटे पवेलियन

भारत को वैभव सूर्यवंशी के बाद दूसरा झटका नमन धीर के रूप में लगा है, नमन धीर , अबू हैदर के ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद पर शफल होकर गेंद को आगे बढ़ाया, लेकिन डीप बैकवर्ड स्क्वायर-लेग पर कैच आउट हो गए

Nov 21, 2025 17:31 (IST)

IND A vs BAN A Live Updates: टीम इंडिया के सामने ये है चैलेंज

टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप अच्छी है और ऐसे में भारतीय टीम विकेट बचाकर खेलती है तो लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है, आज टीम के लिए एक बार फिर जितेश शर्मा को कप्तानी पारी खेलनी होगी.

Nov 21, 2025 17:22 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final, Asia Cup Rising Stars 2025 Live Updatesछ सकलैन की गेंद पर वैभव खा गए चकमा

बांग्लादेश के खिलाफ 195 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लग चूका है, सक़लैन की गेंद का वैभव अंदाजा नहीं लगा पाए और पेस से गच्चा खा गए, वैभव ने अपनी पारी के दौरान 15 गेंदों में 38 रन बनाये जिसमे 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

Nov 21, 2025 17:18 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: वैभव सूर्यवंशी लौटे पवेलियन, भारतीय फैंस के बीच छाई उदासी

वैभव सूर्यवंशी लौटे पवेलियन, भारतीय फैंस के बीच छाई उदासी 

Nov 21, 2025 17:17 (IST)

वैभव सूर्यवंशी-प्रियांश की जोड़ी ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में  ही 50 रन का आकड़ा पार कर चुकी है, वैभव ने अब तक 4 और प्रियांश ने 2 छक्के लगाए हैं. 

Nov 21, 2025 17:11 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: वैभव सूर्यवंशी छक्के लगाकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की ले रहे खबर

बांग्लादेशी गेंदबाजों की जबरदस्त ठुकाई करते हुए वैभव सूर्यवंशी छक्कों में ही खबर ले रहे हैं, अब तक 10 गेंद खेलते हुए उन्होंने 33 रन बना लिए है और 4 छक्के लगा छुए हैं.

Nov 21, 2025 17:05 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: वैभव सूर्यवंशी का तूफानी आगाज

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी आगाज, लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़ने के साथ ही उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज़ की झलक दिखा दी है 

Nov 21, 2025 16:51 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: फाइनल के टिकट के लिए बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 195 रनों का लक्ष्य

बड़ा टोटल खड़ा करने के इरादे को बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहरुब ने एक ओवर में 28 रन बनाकर टीम के भीतर उम्मीद जगा दी, आखिर ओवर से ठीक पहले उनके तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया.

Nov 21, 2025 16:40 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final LIve: बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ा

17 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के ऊपर भारत ने पूरी तरह से अब शिकंजा कस लिया है, अब यहां से बड़ा टोटल खड़ा करने से थोड़ा पीछे नजर आ रहा है, बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा हबीबुर रहमान 65 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं.

Nov 21, 2025 16:34 (IST)

IND A vs BAN A Semi Final Live Updates: बांग्लादेश को लगा छठा झटका

महिदुल इस्लाम 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन, बांग्लादेश को लगा छठा झटका

Nov 21, 2025 16:30 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final, Asia Cup Rising Stars 2025 Live Updatesछ बांग्लादेश को लगा पांचवा झटका

हबीबुर रहमान 65 रन की दमदार पारी खेलकर लौटे पवेलियन, बांग्लादेश को लगा पांचवा झटका 

Nov 21, 2025 16:20 (IST)

IND A vs BAN A Semi Final Live Updates: बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, सुयश शर्मा ने हैदर को भेजा पवेलियन 

Nov 21, 2025 16:19 (IST)

14 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश ने 118 रन बना लिए हैं, अब बाकि बचे 6 ओवर यानि की 36 गेंदों में कितना रन बटोरने में सफल हो पाती है, हालांकि अभी क्रीज़ पर बबिबूर जब तक मौजूद हैं तन तक बांग्लादेश को भी एक अच्छे टोटल की बोर्ड पर उम्मीद होगी 

Nov 21, 2025 16:10 (IST)

IND A vs BAN A Semi Final Live Updates: हर्ष दुबे ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

हर्ष दुबे ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, अकबर अली 9 रन बनाकर आउट 

Nov 21, 2025 16:06 (IST)

IND A vs BAN A Semi Final Live Updates: हबीबुर ने 32 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, बांग्लादेश ने पार किया 100 का आकड़ा

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज हबीबुर रहमान ने 32 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, फाइनल के टिकट के लिए बांग्लादेश आज पूरा जोड़ लगाने के मूड में दिख रही है. बांग्लादेश के अब तक के 102 रन के स्कोर में हबीबुर के नाम ही 50 रन हैं.

Nov 21, 2025 16:01 (IST)

IND A vs BAN A Semi Final Live Updates: भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखना चाहेगा बांग्लादेश

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 ओवर में 90 रन का आकड़ा पार कर लिया है, ऐसे में वो आखिरी 10 ओवर में और 70 से 80 रन जोड़ना चाहेगी, हालाँकि अब तक उसके 2 टॉप आर्डर के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं ऐसे में टीम इंडिया उनकी बल्लेबाजी लाइन अप को समाप्त करना चाहेगी.

Nov 21, 2025 15:51 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live Updates: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, वैभव सूर्यवंशी ने लपका कैच, अबरार लौटे पवेलियन

कप्तान जितेश शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अब रमनदीप को गेंदबाजी अटैक पर लाया है और पहली ही गेंद पर अबरार ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने बॉउंड्री पर उनका कैच लपक लिया 

Nov 21, 2025 15:41 (IST)

IND A vs BAN A Semi Final Live Updates: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स की कसी गेंदबाजी

कप्तान जितेश शर्मा अब लगातार स्पिन अटैक का सहारा ले रहे है, सुयश शर्मा ने भी किफायती ओवर डाला और मात्र 4 रन दिए, आखिरी तीन ओवर में 9 रन आये हैं और 1 सफलता भारत को मिला है.

बांग्लादेश - 7.4 ओवर (63 / 1)

Nov 21, 2025 15:34 (IST)

IND A vs BAN A Live: स्पिन अटैक को संभल कर खेल रहा बांग्लादेश

टीम इंडिया के स्पिन अटैक को बांग्लादेशी बल्लेबाज संभल कर खेलते हुए नजर आ रहे हैं, हर्ष दुबे ने मैच के छठे ओवर में मात्र 1 रन दिया है.

6 ओवर (50/1)

Nov 21, 2025 15:31 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live Updates: बांग्लादेश को गुरजपनीत ने दिया पहला झटका

गुरजपनीत सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए मैच में वापसी कराई है लेकिन बांग्लादेश टीम ने पहले से जो रणनीति बनाई है लगता है उसके ऊपर ही वो लगातार काम कर रही है और इस वजह से ही उनके बल्लेबाज ज्यादातर हवाई फायर कर रहे हैं.

Nov 21, 2025 15:27 (IST)

IND A vs BAN A Live Updates: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

बांग्लादेश को लगा पहला झटका, गुरजपनीत सिंह ने दिलाई भारत को सफलता 

Nov 21, 2025 15:20 (IST)

IND A vs BAN A Live Updates: जीशान की तूफानी बल्लेबाजी

जीशान रन आउट से बाल बाल बचे, विजयकुमार ने अपने स्पेल का दूसरा ओवर किफायती डाला लेकिन आखिरी गेंद पर जीशान ने चौका जड़ दिया.

3 ओवर (34/0) 

Nov 21, 2025 15:14 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live Updates: बांग्लादेश की तेज शुरूआत

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के साथ ही बांग्लादेश ने शुरुआत के दो ओवर में 25 रन बना लिए हैं, बांग्लादेश और भारत में जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा  

Nov 21, 2025 15:12 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final Live: भारत को विकेट की तलाश

बांग्लादेश ने तेज शुरुआत कर दी है और दोनों ओपनिंग बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के अंदाज में खेल रहे हैं, टीम इंडिया को जल्द से जल्द विकेट निकालना होगा.

Nov 21, 2025 15:02 (IST)

IND A vs BAN A Asia Cup Rising Stars 2025 Live Updates: ऐसे मिलेगा टीम इंडिया को फाइनल का टिकट

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी, इससे पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश की बल्लेबाजी कम टोटल पर समेटनी होगी.

Nov 21, 2025 14:55 (IST)

IND A vs BAN A Asia Cup Rising Stars 2025 Live Updates: दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग 11

बांग्लादेश A (प्लेइंग XI): हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, ज़वाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, SM मेहरब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल

इंडिया A (प्लेइंग XI): प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहाल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा

Nov 21, 2025 14:53 (IST)

India A vs Bangladesh A Semi-Final: ओमान को हराकर सेमीफाइनल में भारत ने की है एंट्री

इंडिया A ने अपने आखिरी ग्रुप B मैच में ओमान को हराकर सेमी-फाइनल में एंट्री की है. ग्रुप स्टेज में, वो सिर्फ पाकिस्तान से हारे थे. दूसरी ओर, बांग्लादेश अपने आखिरी ग्रुप A मैच में श्रीलंका से छह रन से हारने के बाद इस मैच में आ रहा है. इस मैच का विनर रविवार को फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक से भिड़ेगा.

Nov 21, 2025 14:37 (IST)

Nov 21, 2025 14:36 (IST)

IND-A vs BAN-A 1st Semi-Final LIVE Score: भारत ने जीता टॉस

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

Nov 21, 2025 14:20 (IST)

IND vs BAN Semifinal LIVE Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

इंडिया A टीम: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, हर्ष दुबे, नेहाल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार व्यशाक, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल

बांग्लादेश A टीम: हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, ज़वाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, SM मेहरब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादिन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी

Nov 21, 2025 14:17 (IST)

IND vs BAN Semifinal LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी से बड़ी उम्मीद

भारत-बांग्लादेश के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 का मुकाबला आज दोहा में खेला जायेगा, टीम इंडिया इस जीत के साथ फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी. सूर्यवंशी ने इस T20 इवेंट में 201 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने एक तेज शतक और 45 रन बनाए हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants in India: यूपी में कितने बांग्लादेशी घुसपैठिये? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article