इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी खत्म होने के बाद कई पहलू चर्चाओं में चल रहे हैं. उदाहरण के तौर पर सुरेश रैना, युवाओं को मिलने वाली मोटी रकम, श्रेयस अय्यर का केकेआर का कप्तान बनना, वगैरह-वगरैह. श्रेयस अय्यर की चर्चा की वजह का एक दूसरा पहलू यह भी है कि वह मेगा नीलामी में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, लेकिन उन्हें विंडीज के खिलाफ बुधवार को ही खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इलेवन में जगह नहीं मिली. और इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नजरिया श्रेयस अय्यर को लेकर एकदम साफ है, जिसे उन्होंने सार्वजनिक भी कर दिया है. रोहित शर्मा ने अय्यर को लेकर कहा है कि अय्यर को ऑलराउंड स्किल्स दिखानी होगी, जो टीम इंडिया मिड्ल ऑर्डर में जगह के लिए ढूंढ रहा रही है. अब "ऑलराउंड स्किल्स" का क्या मतलब है यह तो वही जानें, लेकिन अय्यर न ही गेंदबाज हैं और न ही विकेटकीपर.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने '6 करोड़ी' गेंदबाज का किया बुरा हाल, एक ही ओवर में उड़ा दिए होश
बुधवार का दिन अय्यर के लिए मिला-जुला जैसा रहा. अय्यर को दिन में ही केकेआर का कप्तान नियुक्त करने की खबर आयी, तो तो वहीं विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अय्यर भारत की इलेवन में फिट नहीं बैठे.इस पर रोहित शर्मा ने भारत की जीत के बाद कहा कि अय्यर जैसे बल्लेबाज को इलेवन से बाहर रखना एक बहुत ही मुश्किल फैसला है, लेकिन टीम की जरूरत ऐसी ही हो चली है. हम मिड्ल ऑर्डर में ऐसे विकल्प की जरूरत है, जो गेंदबाजी भी कर सकतो हो. उन्होंने कहा कि जब आपके पास ऐसे विकल्प होते हैं, तो काफी अच्छा होता है. रोहित ने इस बयान से यह भी साफ कर दिया कि वह टी20 फौरमेट में इस साल विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किस संयोजन की ओर निहार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तुम चिंता मत करो, हमेशा ही मुंबई में रहोगे " सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं तेंदुलकर
रोहित बोले कि वर्तमान क्रिकेटर बहुत ही पेशेवर हैं और ये अच्छी तरह से समझते हैं कि टीम को किस बात की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फाइनल इलेवन का चयन करते हुए बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. जैसे विपक्षी टीम, हालात, मैदान का आकार, वगैरह. हां कभी-कभी किसी खिलाड़ी विशेष के संदर्भ में बहुत मुश्किल स्थिति पैदा हो जाती है, लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम एक साफ संदेश दें. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन हम टीम हित को पहले रखना चाहते हैं.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?