IND vs WI: वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, तीन धुरंधर खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चूका है. टीम में तीन धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान
कीरोन पोलार्ड करेंगे टीम की अगुवाई
तीन धुरंधर खिलाड़ियों की टीम में हुई वापसी
नई दिल्ली:

अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ घरेलू सरजमीं पर है. आगामी श्रृंखलाओं के लिए बीते कल टीम इंडिया का ऐलान किया गया. इस दौरान हाल ही में वनडे प्रारूप में भी भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी हुई. यही नहीं शर्मा के अलावा कई अन्य क्रिकेटर भी देश के लिए वापसी करने में कामयाब हुए हैं. इस लिस्ट में चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम सबसे प्रमुख है.

टीम इंडिया के संभावित सदस्यों की घोषणा के बाद कैरेबियाई टीम ने भी वनडे श्रृंखला के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए 34 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच, एनक्रुमाह बोनर और ब्रैंडन किंग की भी टीम में वापसी हुई है. 

टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन? हरभजन सिंह ने दिया यह सुझाव

भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए इस प्रकार है कैरेबियाई टीम:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर.

Advertisement

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमशः तीन- तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला के लिए बीते कल भारतीय टीम का  ऐलान किया गया, जो इस प्रकार है- 

Advertisement

शेन वार्न ने की इन दो गेंदबाजों की जमकर सराहना, कहा- उम्मीद है चटकाएंगें 1000 विकेट

वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

Advertisement

T20I श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

Advertisement

Watch: सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरे सिडनी के कोच, अब जमकर हो रही है आलोचना

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल:

पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)

T20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला T20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा T20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा T20- 20 फरवरी (कोलकाता)

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
. ​

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor