Ind vs WI T20I: रोहित शर्मा आईपीएल के संदर्भ में साफ कर दी बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्थिति

IND vs WI T20I: रोहित ने कहा, ‘सोमवार को हमारी प्रत्येक खिलाड़ी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई और हमने उनसे ‘नीले रंग’(भारतीय टीम की जर्सी का रंग) पर ध्यान केंद्रित करने के लिये कहा जो कि बेहद महत्वपूर्ण है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IND vs WI T20I: भारत के कप्तान रोहित शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज
  • तीन मैचों की सीरीज बुधवार से
  • वनडे में भारत सीरीज 3-0 से जीता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:

IPL Auction 2022: इशान किशन या श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीमों में विशेष भूमिका निभाने के लिए मोटी रकम देकर खरीदा गया लेकिन इस पर तब गौर नहीं किया जाएगा जब कप्तान रोहित शर्मा इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर भारतीय टी20 टीम के बारे में फैसला करेंगे. भारत के वर्तमान कप्तान को 2011 में इसी तरह से मुंबई इंडियन्स ने मोटी रकम में खरीदा था और वहजानते हैं कि किशन (15.25 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये) भी नीलामी के दौरान भावनाओं के ज्वार से गुजरे होंगे.

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘सभी जानते हैं उन पर भावनाएं हावी रही होंगी. उन्होंने कहा कि अब नीलामी समाप्त हो चुकी है और ध्यान राष्ट्रीय टीम पर है तथा टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को इस बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया है. रोहित ने कहा, ‘सोमवार को हमारी प्रत्येक खिलाड़ी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई और हमने उनसे ‘नीले रंग'(भारतीय टीम की जर्सी का रंग) पर ध्यान केंद्रित करने के लिये कहा जो कि बेहद महत्वपूर्ण है. जो हो गया वह अतीत की बात है, वे जिन टीमों से खेलेंगे वह भविष्य की बात है.'

यह भी पढ़ें: पहले जमकर पैसा बरसा, अब मैक्सवेल भारतीय दुल्हन से ब्याह रचाने जा रहे, छप गए कार्ड

उन्होंने कहा, ‘अभी अगले दो सप्ताह तक ध्यान भारत की तरफ से खेलने पर रहेगा. ये सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं. बाकी कुछ मायने नहीं रखता है.' किशन मुंबई के लिये पारी का आगाज करते हैं, जबकि वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिये यही भूमिका निभाते हैं जबकि श्रेयस अय्यर अपनी फ्रेंचाइजी के लिये तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. रोहित ने कहा कि इन बल्लेबाजी क्रम से राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: इस यूएसपी से सिंगापुरी टिम डेविड ले उड़े बेस प्राइस का बीस गुने से भी ज्यादा रकम

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यहां पर आईपीएल की भूमिका पर विचार नहीं किया जाएगा. हम इस पर गौर नहीं करेंगे कि वे आईपीएल में किस स्थान पर खेलने जा रहे हैं. भारतीय टीम के लिये वे किस स्थान पर खेलने जा रहे हैं यह मायने रखता है". रोहित ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों का अपनी फ्रेंचाइजी के लिये भिन्न भूमिका हो सकती है लेकिन हम उनसे यहां क्या चाहते हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है. हम इस पर ध्यान दे रहे हैं आईपीएल पर नहीं. हम आईपीएल पर बाद में ध्यान देंगे.' उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आईपीएल पर बात नहीं करना चाहता हूं. हमारे लिये आईपीएल की बजाय भारतीय टीम पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है.'

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Space Day: क्या मंगल ग्रह पर काम करेगा कोई Drone? भारतीय छात्रों ने जीता ISRO का चैलेंज