IND vs WI: अहमदाबाद के लिए रवाना हुए धवन और चहल, रील पार्टनर के लिए 'गब्बर' ने कहा...

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए धवन और चहल बीते कल अहमदाबाद के लिए रवाना हुए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिखर धवन और युजवेंद्र चहल
नई दिल्ली:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच शुरू होने वाले सीमित ओवरों के सीरीज के लिए टीम इंडिया ने योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं. हाल ही में चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. वनडे सीरीज से टीम के 34 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें T20 प्रारूप का भी हाल ही में कप्तान घोषित किया गया है.

वनडे सीरीज से दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला आगामी छह फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम के 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और 31 वर्षीय अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते कल अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए रवाना हुए. धवन ने इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह चहल के साथ फ्लाइट में नजर आ रहे हैं.

WI vs ENG: कैरेबियाई ऑलराउंडर ने लगातार चार गेंद में चार इंग्लिश बल्लेबाजों को लौटाया पवेलियन, रचा इतिहास, देखें Video

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस दौरान की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे रील पार्टनर के साथ.' धवन द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर पर क्रिकेटप्रेमी भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं. धवन के चाहने वाले एक ऐसे ही फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा गब्बर.' इसके अलावा धवन के एक अन्य चाहने वाले फैंस ने कमेंट करते हुए पूछा है, 'कहो दोस्त आज कोई वीडियो नहीं डाली.' इसके साथ ही फैंस ने हंसने की इमोजी भी लगाई है.

बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले वनडे सीरीज का पहला मुकाबला छह फरवरी को खेला जाएगा. इसके पश्चात् इस सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे.

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

Featured Video Of The Day
Davos: Tourism ने UP की Economy को दी कितनी मजबूती, CM के सचिव Amit Singh ने बताया