WI vs IND T20I: बुरी किस्मत का शिकार बना ये विस्फोटक बल्लेबाज, शानदार फॉर्म के बाद भी टीम से हुई छुट्टी

WI vs IND T20I: भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिय़ा है. एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सैमसन को फिर नहीं मिली जगह

WI vs IND T20I: भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिय़ा है. एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सैमसन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टी-20 से बाहर कर दिया गया है. सैमसन के बाहर होने पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स सैमसन को लेकर ट्वीट कर अपनी राय दे रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज है. ऐसे में संजू का टीम से बाहर होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement

हाल ही में संजू को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था. सैमसन ने वहां एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. आयरलैंड के खिलाफ किए गए परफॉर्मेंस के बाद भी संजू टीम से बाहर हो गए. ऐसे में फैन्स सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए हैं.  बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. पहला टी-20- मैच 29 जलुाई को खेला जाएगा. 

Advertisement

भारतीय टीम :

रोहित शर्मा ( कप्तान ), ईशान किशन, के एल राहुल ( फिट होने पर ), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव ( फिट होने पर ) , भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान 

ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए'  

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Indian Economy: America, China और Germany के बाद भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | PM Modi
Topics mentioned in this article