India vs West Indies LIVE, 2nd Test, Day 1: अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 250 का स्कोर पार कर लिया है. क्रीज पर अभी शतकवीय जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है. भारत को दूसरा झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा, जो अपने शतक से चूक गए और 87 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत ने इससे पहले दिन के पहले सेशन में केएल राहुल का विकेट गंवाया, जो 38 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए अलग-अलग मौकों पर एक साल में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में जायसवाल ने गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है. गौतम गंभीर ने दो मौकों पर ऐसा किया था, जबकि जायसवाल ने भी दो मौकों पर ऐसा किया है. (SCORECARD)
टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के साथ उतरी है. वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में 2 बदलाव किये हैं. भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को भी जीतकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम करे, जबकि विपक्षी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 के साथ समाप्त करना चाहेगी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
India Tour of West Indies 2025 LIVE Updates: IND vs WI LIVE Score, 2nd Test Match Day 1, Straight from Delhi Arun Jaitley Stadium
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: दूसरी नई गेंद ली गई
वेस्टइंडीज ने दूसरी नई गेंद ले ली है. अभी एक छोर से एंडरसन फ़िलीप और दूसरे छोर से जेडेन सील्स हैं. भारत का स्कोर अभी तक 300 पार नहीं हुआ है. इस सेशन में अभी तक 25 ओवर फेंरे जा चुके हैं और भारत ने 70 रन बटोर लिए हैं. इस सेशन में भारत का रन रेट 3 से भी नीचे का है. जबकि पहले सेशन में रन रेट 3.5 के करीब था और दूसरे सेशन में 4 से ऊपर.
83.0 ओवर: भारत 291/2
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: जायसवाल का महारिकॉर्ड
जायसवाल ने अभी तक कुल सात शतक जड़े हैं और पांच मौकों पर वह 150 का स्कोर पार करने में सफल हुए हैं. सिर्फ डॉन ब्रैडमेन ही उनसे बेहतर है. 24 की उम्रे से पहले डॉन ब्रैडमेन ने 8 बार टेस्ट में 150 पार का स्कोर किया था.
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: जायसवाल ने कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
जायसवाल ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी पर ली है. यह दूसरा मौका है, जब जायसवाल ने भारत में टेस्ट के शुरुआती दिन 150+ रन बनाए हैं. उनसे पहले ऐसा सिर्फ कोहली ने किया है. जायसवाल ने इससे पहले 2024 में विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन बनाए थे, टेस्ट के पहले ही दिन. कोहली ने विशाखापट्टनम में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 151 और 2017 में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 156 रन बनाए थे.
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: जायसवाल के 150 पूरे
सिंगल और इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल के 150 रन पूरे हो गए हैं. यह पांचवां मौका है, जब जायसवाल ने टेस्ट में 150 का आंकड़ा पार किया है. भारत अब 300 के स्कोर से 10 रन दूर है.
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: दूसरी नई गेंद उपलब्ध है
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: दूसरी नई गेंद उपलब्ध है और वेस्टइंडीज ने अभी दूसरी नई गेंद नहीं ली है. जायसवाल 150 के स्कोर के करीब हैं. आज के 9 ओवर और बचे हैं लेकिन यह उम्मीद नहीं है कि इतने ओवर हो पाएंगे. भारत की कोशिश दिन का खेल खत्म होने तक 300 का स्कोर पार करने की होगी.
81.0 ओवर: भारत 287/2
India vs West Indies Live: गिल का शानदार शॉर्ट
शुभमन गिल जब से क्रीज पर आए हैं. अपनी क्लास दिखा रहे हैं. पिछले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ा. स्क्वायर लेग पर स्लॉगस्वीप किया. एक पैर नीचे और बल्ला घुमाया. क्लासिक शॉर्ट. चार रन बटोरे. उन्होंने यह शॉट दूसरी बार खेला है और दोनों ही बार उन्होंने बाउंड्री बटोरी है.
78.0 ओवर: भारत 274/2
India vs West Indies Live: जायसवाल ने की गुरु गंभीर के इस महारिकॉर्ड की बराबरी
भारत के लिए अलग-अलग मौकों पर एक साल में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में जायसवाल ने गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है. गौतम गंभीर ने दो मौकों पर ऐसा किया था, जबकि जायसवाल ने भी दो मौकों पर ऐसा किया है. महान गावस्कर ने 7 बार ऐसा किया है. जबकि सहवाग ने 3 बार ऐसा किया है. जायसवाल ने पिछले साल भी तीन शतक जड़े थे और इस साल का यह उनका तीसरा शतक है.
भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में कई बार 3 शतक लगाए
- सुनील गावस्कर (1971, 1976, 1977, 1978, 1979, 1983, 1986)
- वीरेंद्र सहवाग (2004, 2008, 2010)
- गौतम गंभीर (2008, 2009)
- यशस्वी जयसवाल (2024, 2025)
India vs West Indies Live: वारिकन का अच्छा ओवर
वारिकन का एक और अच्छा ओवर. उन्होंने गिल को अपने जाल में फंसा ही लिया था. लेकिन गेंद पहले स्लिप में खड़े खिलाड़ी से आगे गिरी. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल आया है. दूसरे छोर से खारी पिएर हैं. दोनों छोर से स्पिन हैं और ऐसे में रनों की गति कम हुई है. हालांकि, फिर भी भारत का मौजूदा रन रेट 3.5 के करीब है.
76.0 ओवर: भारत 266/2
India vs West Indies Live: दिन का आखिरी घंटा शुरू होगा
ड्रिंक्स बेक्र लिया गया है. अब हम दिन के आखिरी घंटे में प्रेवश कर रहे हैं. भारतीय टीम 265 रन बना चुकी है. देखना मजेदार होगा कि भारत 300 का आंकड़ा कितनी देर में पार कर पाता है. जोमेल वारिकन लगे हुए हैं. उन्होंने एक साझेदारी तोड़ दी है. वेस्टइंडीज दिन के इस घंटे में दो से तीन विकेट लेना चाहेगा. जायसवाल 150 के स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं. देखना होगा कि वह कितने रन और जोड़ पाते हैं स्टंप्स तक.
74.0 ओवर: भारत: 265/2 Shubman Gill 7(21) Yashasvi Jaiswal 133(204)
India vs West Indies Live: जयसवाल - साई सुदर्शन का रिकॉर्ड
साई सुदर्शन और जयशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी हुई, जो भारतीय टेस्ट इतिहास में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच हुई पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है.
दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारी (भारत)
- 300 गांगुली - युवराज (5वां विकेट) बनाम पाक बेंगलुरु 2007
- 222 पंत-जडेजा (छठा विकेट) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022
- 204 पंत-जडेजा (7वां विकेट) बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2019
- 203*जडेजा - सुंदर (5वां विकेट) बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2025
- 193 जयसवाल - साई सुदर्शन (दूसरा विकेट) बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 2025
India vs West Indies Live: भारत को लगा दूसरा झटका
शतक से चूके साई सुदर्शन, भारत को लगा दूसरा झटका. क्रीज में फंस गए थे. अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया. जायसवाल के साथ बात करने के बाद उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला लिया. पड़ने के बाद तेजी से टर्न ली. बाएं हाथ के सुदर्शन समझ नहीं पाए. उन्होंने 165 गेंदों का सामना किया और 87 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. सुदर्शन आउट दिए जाते ही पवेलियन की तरफ बढ़ गए थे.लेकिन फिर रूके और उन्होंने जायसवाल के साथ करते रिव्यू लेने का फैसला लिया.
68.3 ओवर: भारत 251/2
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: 250 के करीब पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम 250 के बेहद करीब है. टीम का स्कोर 67 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 245 रन है. यशस्वी जायसवाल (123) और साई सुदर्शन (86) क्रीज पर जमे हुए हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी और सुदर्शन दिल्ली में जीत रहे हैं क्रिकेट प्रेमियों का दिल
अरुण जेटली स्टेडियम मे टॉस जीतकर भारतीय टीम जबरदस्त लय में नजर आ रही है. उसके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्लर टीम ने 63 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 177 गेंद में 120, जबकि साई सुदर्शन 147 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज केएल राहुल (38) हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: अपने पहले टेस्ट शतक के करीब साई सुदर्शन
भारतीय टीम के युवा बैटर साई सुदर्शन भी अपने पहले टेस्ट शतक के करीब तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल वह 145 गेंद में 52.41 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 खूबसूरत चौके निकले हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टी टाइम खत्म, खेल फिर हुआ शुरू
टी सेशन खत्म हो चुका है. फिर से खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. भारतीय टीम का स्कोर 58 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 220 रन है.यशस्वी जायसवाल 162 गेंद में 11, जबकि साई सुदर्शन 132 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टी सेशन तक टीम इंडिया ने बनाए 220 रन
अरुण जेटली स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के पहले दिन का टी घोषित हो गया है. भारतीय टीम ने टी तक 58 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 162 गेंद में 11, जबकि साई सुदर्शन 132 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का सातवां शतक
यशस्वी जायसवाल ने अरुण जेटली स्टेडियम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह 145 गेंद में 69.65 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 50.1 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 196 रन है.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: सुदर्शन के बल्ले से निकल टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक
अरुण जेटली स्टेडियम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह 90 गेंद में नौ चौके की मदद से 52 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 85 रन है.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: सचिन-विराट के क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
23 साल की उम्र में भारत की तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 या 3000 से अधिक रन बनाने वाले प्रमुख बल्लेबाज
8696 रन - सचिन तेंदुलकर
5052 रन - विराट कोहली
3853 रन - युवराज सिंह
3350 रन - सुरेश रैना
3224 रन - रवि शास्त्री
3000* रन - यशस्वी जायसवाल
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक
अरुण जेटली स्टेडियम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह 83 गेंद में 62.65 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 खूबसूरत चौके निकले हैं. टीम का स्कोर 29 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 106 रन है.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: लंच खत्म, खेल शुरू, खिलाड़ियों की मैदान में हुई एंट्री
लंच के बाद एक बार फिर से खेल शुरू हो चुका है. टीम का स्कोर 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन है. यशस्वी जायसवाल 78 गेंद में 40, जबकि साई सुदर्शन 36 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी केएल राहुल हैं (38) हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: लंच घोषित, टीम इंडिया 94/1
दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का लंच घोषित हो गया है. भारतीय टीम ने लंच घोषित होने तक एक विकेट के नुकसान पर 28 ओवरों में 94 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 78 गेंद में 40, जबकि साई सुदर्शन 36 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी केएल राहुल हैं (38) हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: स्पिन के खिलाफ कुछ ऐसा है भारत और वेस्टइंडीज टीम की गणित
राहुल के आउट होने से पहले, भारतीय बल्लेबाज़ों ने दोनों टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज़ के स्पिनरों के सामने 30 बार आउट हुए और बिना कोई विकेट खोए 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ अहमदाबाद में दोनों पारियों में सिर्फ़ तीन बार भारतीय स्पिनरों के सामने आउट हुए.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: जायसवाल के साथ-साथ साई सुदर्शन के कंधो पर अब जिम्मेदारी
केएल राहुल का विकेट गिरने का बाद भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी उसी अंदाज में चल रही है, अब यहां से टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की जिम्मेदारी जायसवाल के साथ-साथ साई सुदर्शन के कंधो पर भी है.
भारत - 72/1 (20 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, केएल राहुल 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वारिकन की गेंद पर राहुल स्टंप आउट हुए, ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी तरह से उछाली गई गेंद और तेज़ी से घूमी और राहुल को चकमा दे गई और कीपर ने झट से गेंद को पकड़ लिया और पल भर में गिल्लियां गिरा दीं
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: राहुल ने लॉन्ग ऑन पर लगाया शानदार छक्का
पियर के ओवर में केएल राहुल ने लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का लगाया और इस ओवर में 7 रन आये.
भारत - 58/0 (17 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी-राहुल की शानदार साझेदारी, भारत के 50 रन पूरे
ग्रीब्स को गेंदबाजी अटैक में लाया गया है और जायसवाल ने दूसरी गेंद पर ही शानदार चौका जड़ा, इसके बाद उन्होंने कट लगाना चाहा लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई और एक रन मिला, सिंगल के साथ राहुल स्ट्राइक पर आये और उन्होंने फुल लेंथ गेंद पर मिड विकेट की ओर चौका लगाया और भारत के 50 रन पूरे हुए . इस ओवर में 10 रन आये.
भारत - 51/0 (16 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: वेस्टइंडीज ने स्पिनर को अटैक पर लगाया
15वें ओवर में वेस्टइंडीज ने स्पिनर को अटैक पर लगाया है, केएल राहुल पहली गेंद पर थोड़ा असहज हुए लेकिन उसके बाद हलके हाथ से अगली गेंद को ड्राइव किया और एक रन लिया, पिच पर कुछ ग्रीन एरिया है जहां से स्पिनर को मदद मिल सकती है. इस ओवर में कुल 2 रन आये.
भारत - 41/0 (15 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: वेस्टइंडीज गेंदबाजों की चाल भेद रहे यशस्वी और केएल राहुल
यशस्वी जायसवाल के बाद राहुल भी अब मौका मिलते ही प्रहार करते हुए नजर आ रहे है, वेस्टइंडीज गेंदबाज पहले बैक ऑफ़ द लेंथ गेंद दाल रहे और उसके बाद सामने गेंदबाजी कर रहे है, हालांकि राहुल उसके लिए तैयार थें और 14वें ओवर की गेंद पर शानदार चौका लगाया.
भारत - 39/0 (14 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अब आक्रामक मूड में
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अब आक्रामक मूड में नजर आ रही है, एंडरसन फिलिप की गेंद पर जायसवाल ने सामने के तरफ टी20 अंदाज में चौका लगाया, अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें तो अबतक बाउंस यानि की उछाल देखने को नहीं मिला है इसलिए कट शॉट खेलने के लिए बहुत ही सतर्क रहना होगा.
भारत - 34/0 (13 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: पहला घंटा भारत के नाम
ड्रिंक ब्रेक, टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के शुरुआत के 12 ओवर में 29 रन बना लिए हैं, इसके साथ ही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी शानदार रही है तो वहीं ख़राब गेंदों पर राहुल और यशस्वी ने बॉउंड्री भी लगाए, ड्रिंक से ठीक पहले 12वां ओवर भी मेडन रहा है.
भारत - 29/0 (12 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: इस सीरीज में प्रत्येक पारी के पहले 10 ओवरों में गलत शॉट का प्रतिशत
इस सीरीज में प्रत्येक पारी के पहले 10 ओवरों में गलत शॉट का प्रतिशत
वेस्टइंडीज, पहली पारी, अहमदाबाद: 38.3%
भारत, पहली पारी, अहमदाबाद: 14.7%
वेस्टइंडीज, दूसरी पारी, अहमदाबाद: 26.6%
भारत, पहली पारी, दिल्ली: 10.0%
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: एलबीडब्लू के लिए जोरदार अपील लेकिन बच गए राहुल
एंडरसन फिलिप की गेंद पर एलबीडब्लू के लिए जोरदार अपील, लेकिन केएल काफी आगे थे और गेंद ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर जा सकती थी. हालांकि वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया. निप-बैकर था और केएल ने आगे बढ़ते हुए गलत लाइन पर गेंद खेली और गेंद घुटने के रोल पर लगी, कोई बल्ला नहीं लगा और बॉल-ट्रैकिंग के बाद इम्पैक्ट और हिटिंग दोनों पर अंपायर कॉल का फैसला हुआ, वेस्टइंडीज ने रिव्यू नहीं खोया.
भारत - 29/0 (11ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: अपने अंदाज में लौटे जायसवाल
जस्टिन ग्रीव्स का स्वागत जायसवाल ने चौके के साथ किया, अब लगातार तीन बाउंड्री भारत में खाते में आए, भारत के लिए चीजें आसान होने लगी हैं क्योंकि छोटी और अच्छी लेंथ की गेंद पैड्स पर आ रही है. जायसवाल लाइन के अंदर आए और बल्ला गेद से अच्छी तरह से टकराया और चौका आया.
भारत - 29/0 (10 ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: केएल राहुल ने खोला बल्ले का मुंह
टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी के खिलाफ वेस्टइंडीज के दोनों ही गेंदबाज फिलिप और सिल्स लगातार चौथे विकेट को टारगेट कर गेंदबाजी कर रही लेकिन इस बीच राहुल ने कवर पॉइंट के ओर गेंद को धकेला और बॉउंड्री मिली और ठीक अगली गेंद पर राहुल के बल्ले से एक और मिड ऑन के तरफ गैप में चौका लगाया.
भारत - 25/0 (9ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: फिलिप और सिल्स की दोनों छोड़ से धारदार गेंदबाजी
फिलिप और सिल्स ने दोनों छोड़ से धारदार गेंदबाजी जारी रखी है और लगातार भारतीय ओपनिंग जोड़ी को परेशान कर रहे हैं हालांकि अब तक यशस्वी और केएल राहुल ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का बखूबी सामना किया है. फिलिप ने मेडन ओवर डाला.
भारत - 16/0 (8ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: सिल्स की लगातार अच्छी गेंदबाजी
सिल्स लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यहां यशस्वी जायसवाल को ड्राइव लगाने के लिए लालच दिया लेकिन वो बाल-बाल बचे.
भारत - 16/0 (7ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: राहुल-यशस्वी की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी
भारतीय पारी के शुरुआती 5 ओवर के खेल पर नजर डाले तो वेस्टइंडीज ने सधी हुई गेंदबाजी की है और भारतीय बल्लेबाज यशस्वी और राहुल ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर बल्ला नहीं लगाते हुए दिखे हैं, इस दौरान 2 चौके भारतीय पारी में आये हैं.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: यशस्वी जायसवाल ने खोला हाथ
यशस्वी जायसवाल ने पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया है और ये भारतीय पारी का दूसरा चौका है, वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो वो लगातार एक ही अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत - 14/0 (5ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: भारतीय पारी का पहले चौका राहुल के बल्ले से
केएल राहुल के सामने फिलिप लगातार गुड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं राहुल के बैटिंग का अंदाज है की वो शुरुआत में पिच और गंद की मूवमेंट को समझने के लिए थोड़ा समय लेते हैं, इसी के साथ केएल राहुल के बल्ले से भारतीय पारी का पहला चौका आया और पांचवे ओवर में 6 रन आये.
भारत - 10/0 (4ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: भारतीय ओपनिंग जोड़ी के सामने बड़ा चैलेंज
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी स्कोर बोर्ड पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल का टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनना इसका बड़ा इशारा है.
भारत - 4/0 (3ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया की सधी शुरूआत
दिल्ली की पिच पर टीम इंडिया शुरुआती ओवर में संभल कर खेलती हुई नजर आ रही है, दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर केएल राहुल ने 2 रन लिए और आखिरी गेंद डॉट बॉल रहा.
भारत - 2/0 (2ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: पहला ओवर वेस्टइंडीज के नाम
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है, यशस्वी और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है. पहला ओवर वेस्टइंडीज के नाम रहा और सिल्स ने शानदार गेंदबाजी और मेडन ओवर रहा.
भारत - 0/0 (1ओवर)
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी, यशस्वी-राहुल क्रीज़ पर
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टॉस जीतने के बाद कप्तान गिल ने कहा
पहले दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है. हमारे लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है. अपने प्रदर्शन को दोहराना और हर मैच में वही जोश बनाए रखना. हम अक्सर यही बात करते हैं और इस टेस्ट मैच में भी हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं. सच कहूं तो, ज़्यादा कुछ नहीं. मैं अब भी वही इंसान हूं, लेकिन अब मुझ पर ज़्यादा ज़िम्मेदारियां जरूर हैं, लेकिन मुझे जिम्मेदारियां पसंद हैं और मेरा भविष्य बहुत ही रोमांचक है.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में 2 बदलाव किये हैं
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
मोहम्मद सीरीज अपना रन उप मार्क कर चुके हैं और उम्मीद है की टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही उतरेगी.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगा भारत
कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 1 साल के इंतज़ार के बाद टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का ये दूसरा टेस्ट है जिसे जितने के साथ ही भारत सीरीज पर कब्ज़ा जमा लेगा.
IND vs WI 2nd Test Live Score Updates: अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच
भारत-वेस्टइंडीए के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है.