भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरू होने में अब गिनती के महज चार दिन शेष रह गए हैं. आगामी वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला छह फरवरी से अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले में भारतीय टीम के साथ दो-दो हाथ करने के लिए आज तड़के सुबह कैरेबियाई टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. विंडीज क्रिकेट (Windies Cricket) ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं. इन तस्वीरों एवं वीडियो में सभी खिलाड़ी एअरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.
बता भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाली वनडे श्रृंखला पहले अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होनी थी. हालांकि देश में कोरोना महामारी की वजह से उपजी समस्याओं को देखते हुए इसे केवल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमों का हाल ही में ऐलान किया गया है. वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया की अगुवाई जहां 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. वहीं कैरेबियाई टीम की कमान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के हाथों में है.
इसके अलावा वनडे सीरीज के जरिए कैरेबियाई टीम में शामराह ब्रूक्स, एनक्रूमाह बोनर और केमार रोच की वापसी हुई है. हालांकि यह खिलाड़ी T20I श्रृंखला में जगह बनाने में नाकामयाब हुए हैं.
ICC U-19 WC 2022: इंग्लैंड ने कटाया फाइनल का टिकट, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को दी शिकस्त
आगामी वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर.
वनडे श्रृंखला का शेड्यूल इस प्रकार है:
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)