IND vs WI 1st T20I: रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में हासिल किया पहला विकेट तो रोहित-कोहली ने ऐसे किया सेलिब्रेट- Video

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi T20I Debut Wicket) ने टी-20 डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में बिश्नोई ने अपनी असरदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रवि बिश्नोई ने पहले ही मैच में किया कमाल

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi T20I Debut Wicket) ने टी-20 डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में बिश्नोई ने अपनी असरदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. बिश्वोई ने रोस्टन चेस को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया. बिश्नोई ने इसके बाद रोवमैन पोवेल को भी आउट कर पहले ही मैच में 2 विकेट पूरे किए. युवा रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. ऐसा करते ही बिश्ननोई एक विशेष लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रवि बिश्नोई टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में भारतीय स्पिनर के द्वारा सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं.

IND vs WI 1st T20I: भुवी ने फेंकी हवा में लहराती हुई धोखा देने वाली गेंद, बल्लेबाज को लगा 'सदमा', देखें Video

वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में भारत की ओर से सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस करने वाले स्पिनर प्रज्ञान ओझा हैं. ओझा ने अपने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं, 2015 में अक्षर पटेल ने अपने डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं, अब बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट लेकर अपना नाम इन स्पिनरों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

IND vs WI 1st T20I: रोहित शर्मा ने बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर भारतीय स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस

4/21 प्रज्ञान ओझा Vs बांग्लादेश नॉटिंघम 2009
3/17 अक्षर पटेल VS जिम्बाब्वे हरारे 2015
2/17 आर बिश्नोई VS वेस्टइंडीज कोलकाता 2022

Advertisement

विकेट लेने पर भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई

बिश्नोई ने जैसे ही रोस्टन चेस को आउट किया वैसे ही सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर इस युवा स्पिनर को बधाई दी. सबसे पहले कप्तान रोहित ने लेग स्पिनर को विकेट लेने के लिए बधाई दी, इसके बाद चहल ने भी उनसे बात की. वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी बिश्नोई द्वारा पहले इंटरनेशनल विकेट लेने पर उन्हें शाबासी दी. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. 

Advertisement

बिश्नोई इस बार आईपीएल लखनऊ की ओर से खेलेंगे.

बता दें कि इस बार रवि बिश्नोई आईपीएल लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओऱ से खेलेंगे. लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है. बिश्नोई 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों के बैच से पहले ऐसे क्रिकेटर बने हैं  जिन्होंने सबसे पहले भारत के लिए खेलने का मौका मिला है. 

IND vs WI 1st T20I: रवि बिश्वोई ने किया T20I में डेब्यू, कुलदीप यादव ने गले से लगाया, BCCI ने शेयर किया Video

इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की ओर से निकोल पूरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की औऱ 43 गेंद पर 61 रन बनाए. अपनी पारी में पूरन ने 4 चौके और 5 छक्के जमाए.

प्लेइंग इलेवन
भारत:  1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव  5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. दीपक चाहर 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. रवि बिश्नोई 11. युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज:  1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. निकोलस पूरन (कप्तान) 5. रोवमैन पोवेल 6. रोस्टन चेज 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. ओडेन स्मिथ 9. अकील होसेन 10. फैबियन एलेन 10. शेल्डन कॉट्रेल

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में जाट Voter अहम फैक्टर, 10 सीटों पर दबदबा, कौन दिखाएगा 10 का दम? | NDTV Data Centre