IND vs Srilanka 1st T20I : भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी कन्फ्यूज़न, कौन लेगा रोहित-राहुल और कोहली की जगह

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ के पास विकल्प मौजूद हैं लेकिन देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कौन लेगरा रोहित-कोहली और राहुल की जगह
नई दिल्ली:

भारतीय टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलकर करने वाली है. जहां पर टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है क्योंकि रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज़ में आराम दिया गया है. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ के पास विकल्प मौजूद हैं लेकिन देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा. पहले देख लेते हैं भारत की टीम टी20 सीरीज़ के लिए किस प्रकार है-

भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

जैसा कि हमने ज़िक्र किया कि कप्तान हार्दिक और कोच द्रविड़ के पास विकल्प तो काफी है, यानि कि ओपनिंग में ईशान किशन के साथ शुभमन गिल को भी मौका दिया जा सकता है वहीं रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी भी किशन के साथ ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा मिडल ऑर्डर में सूर्या, सैमसन और हार्दिक दिख सकते हैं. इसके अलावा वाॉशिंगटन सुंदर टीम में आते हैं तो टीम को मज़बूती मिलेगी. इसके अलावी दीपक हुड्डा भी टीम में आ सकते हैं. इनके अलावा देखा जाए तो शिवम मावी और मुकेश कुमार को भी डेब्यू कराया जा सकता है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी को अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक धार देते हुए नज़र आ सकते हैं और स्पिन गेंदबाज़ी में चहल और अक्षर मोर्चा संभाल सकते हैं. 

Advertisement


IND vs SL 1st T20: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1.ईशान किशन
2.रुतुराज गायकवाड़
3.सूर्यकुमार यादव
4.संजू सैमसन
5.हार्दिक पांड्या
6.वाशिंगटन सुंदर
7.अक्षर पटेल
8.हर्षल पटेल
9.उमरान मलिक
10.युजवेंद्र चहल
11.अर्शदीप सिंह

Advertisement

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज़ के मैचों का कार्यक्रम

1. भारत बनाम श्रीलंका,     पहला टी20,    मुंबई,       3 जनवरी,  7:00 PM    

2. भारत बनाम श्रीलंका,     दूसरा टी20,    पुणे,         5 जनवरी,  7:00 PM    

3. भारत बनाम श्रीलंका,     तीसरा टी20,   राजकोट,  7 जनवरी,  7:00 PM 

Special Stories

जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट

Advertisement

मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Saudi Arabia का दौरा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM Modi | Pahalgam Terror Attack