Ind vs Sl Final: रिकॉर्ड परफॉरमेंस के बाद मानो फिलोसोफर बन गए मोहम्मद सिराज, स्टार पेसर बोले कि...

India vs Sri Lanka, Final: सिराज ने कहा,‘ रविवार को गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए. इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया.’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

रविवार को खत्म हुए Asia Cup 2023 का फाइनल एक बार को श्रीलंका के खिलाड़ी भले ही बिसरा दें लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ही खिलाड़ी और न ही मेजबान फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे. जो दुर्गति सिराज ने की, वह भारतीय भी हमेशा याद रखेंगे. इस पेसर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार झटका, लेकिन जब श्रेय की बात आई, तो वह मानो दार्शनिक बन गए. सिराज ने प्रदर्शन का श्रेय भाग्य को दिया. श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा,‘जितना नसीब में होता है वही मिलता है. आज मेरा नसीब था.' उन्होंने विशेषकर श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के संदर्भ में यह बात कही जब उन्होंने शुरू में चार विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन वह पांचवा विकेट नहीं ले पाए थे. श्रीलंका की टीम तब 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 रन पर आउट हो गई थी.

Ind vs Sl Final: मिली 10 विकेट से जीत, तो टीम इंडिया ने बना दिए ये 3 सुपर से ऊपर रिकॉर्ड

Advertisement

सिराज ने कहा,‘पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था. मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवा विकेट नहीं ले पाया था.' उन्होंने कहा, ‘आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं, लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली.'

Advertisement

सिराज ने कहा,‘ रविवार को गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए. इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया.' उन्होंने कहा,‘अगर इस तरह की पिच पर आप विकेट लेने की कोशिश करते हो तो आपको सफलता मिलेगी. यह सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने से जुड़ा है. मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?