World Cup 2023 में वीरवार को भारत के खिलाफ जो श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के साथ हुआ, वह उसके क्रिकेट इतिहास में हमेशा काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. वास्तव में यह क्रिकेट के सबसे खराब विज्ञापनों में से एक था. जीत के लिए 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका कोटे के पूरे बीस ओवर भी नहीं खेल सका. लंकाई महज 55 रन पर ढेर हो गए और उसे इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे शर्मनाकर हार झेलनी पड़ी. और हार जब ऐसी हो, तो चाहिर है कि ऐसे बड़े अनचाहे रिकॉर्ड हिस्से में आएंगी ही आएंगे कि एक बार को शर्म को भी शर्म आ जाए. ऐसा ही कुछ श्रीलंका के साथ हुआ आप जान ले कि कौन-कौन से ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बने, जिनकी ओर कोई टीम देखना तक पसंद नहीं करेगी.
शीर्ष 4 बल्लेबाजों का मिलाकर सबसे कम स्कोर
इस मामले में श्रीलंका ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है, जिसने साल 2015 में 1 ही रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.
रन टीम बनाम साल
1 रन पाकिस्तान विंडीज 2015
1 रन श्रीलंका भारत 2023
2 रन आयरलैंड ऑस्ट्रेलिया 2007
3 रन पाकिस्तान विंडीज 1993
3 रन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2028
20 साल बाद फिर भारत ने दिया बड़ा कलंक !
यहां जब भारत के खिलाफ शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन के डक पर आउट होने की बात आती है, तो उसे दूसरी बार ऐसी शर्म झेलनी पड़ी है. इससे पहले श्रीलंका के 2003 में जोहानिसवर्ग में शीर्ष चार में से तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे. उसे बाद अब विश्व कप में ऐसा हुआ, तो वहीं इंग्लैंड के भी शीर्ष तीन बल्लेपाज 2022 में भारत के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए.
वनडे पारी में दोनों ओपनरों के गोल्डेन डक
ऐसा श्रीलंकाई बल्लेबाजों के साथ पहली नहीं, दूसरी बार हुआ है....चलिए इसके बारे में भी जान लें
बल्लेबाज बनाम साल
पिएट रिंके/टेरी डफिन विंडीज 2006
थिरिमाने/टी. दिलशान अफगानिस्तान 2015
सी. मुनरो/गप्टिल विंडीज 2019
करुणारत्ने/निसानका भारत 2023
श्रीलंका का तीसरा न्यूनतम स्कोर, भारत ने दिए 3 गम
बात इतनी से ही है कि अगर श्रीलंका के वनडे इतिहास के छह सबसे न्यूनतम स्कोर की बात की जाए, तो इनमें से 3 में भारत का योगदान रहा है. वीरवार को यह वनडे में श्रीलंका का तीसरा सबसे न्यूतम स्कोर रहा. सभी के बारे में जानें
न्यूनतम स्कोर बनाम जगह/साल
43 द. अफ्रीका पर्ल/2012
50 भारत कोलंबो/2023
55 भारत मुंबई/2023
55 विंडीज शारजाह/1986
67 इंग्लैंड मैनेचेस्टर/2014
73 भारत त्रिवेंद्रम/2023