Ind vs Sl 3rd ODI: शुबमन गिल ने पूरी की मेंटोर युवराज सिंह की उम्मीद, लेकिन युवी ने उठाया बड़ा सवाल

India vs Sri Lanka 3rd ODI: शुबमन गिल (Shubman Gill) ने सीरीज और करियर का दूसरा शतक जड़कर अपनी छवि और बेहतर की है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शुबमन गिल ने इस सीरीज को अच्छी तरह से भुनाया
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नाकामी के लिए आलोचना झेलने वाले शुबमन गिल (Shubman Gill) ने तिरुवनंतपुरम में सीरीज का और अपना दूसरा वनडे शतक जड़कर दिखाया कि एकदिनी फौरमेट में तो उन पर भरोसा किया जा सकता है. गिल ने आसान पिच पर बल्ले पर बेहतरीन तरीके से आ रही गेंद के खिलाफ दिखाया कि उनकी टाइमिंग को क्यों उच्च स्तर का कहा जाता है. गिल ने पारी के 34वें ओवर में रजिथा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 97 गेंदों पर 14 चौकों और 2 छक्कों से 116 रन बनाए. और उनकी इस पारी ने पूर्व दिग्गज युवराज सिंह का भी दिल जीत लिया. गिल का शतक बनने से काफी पहले ही युवराज सिंह ने गिल की पारी की तारीफ करते हुए उनसे शतक की उम्मीद जताई थी और शुबमन अपने मेंटोर की उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरे उतरे.

युवराज पिछले काफी समय से गिल के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं. और ऐसे में जब गिल के खेल में खासा सुधार दिखा है, तो युवराज की खुशी महसूस की जा सकती है. युवी ने गिल के लिए नेट पर जो अहम समय उनके साथ गुजारा, उसका फायदा गिल को मिलता दिख रहा है. युवराज ने शतक बनने से पहले ही गिल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, वेल प्लेड, उम्मीद है कि आप शतक बनाओगे. दूसरे छोर पर विराट भी मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन आधा खाली स्टेडियम चिंता की बात है? क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रही है?

Advertisement

 वास्तव में युवराज सिंह ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. गिल की तारीफ करते हुए युवी ने अपनी बात का समापन ऐसे सवाल के साथ किया, जो बीसीसीआई के साथ-साथ आईसीसी तक भी पहुंचेगा ही पहुंचेगा. बहरहाल, गिल ने गुरु युवराज की उम्मीदों को अमलीजामान पहनाते हुए शतक जड़ा दिया.वहीं, अब उनके प्रशंसक भी बढ़ने शुरू हो गए हैं

Advertisement

और देखिए..

Advertisement

ये भी पढ़े

"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे

“आप चाहते हैं कि वो मैदान में दौड़ लगाए?”, राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य के सवाल पर विक्रम राठौर ने दिया करारा जवाब

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE