जैसी उम्मीद थी, उससे उलट बिल्कुल भी नहीं हुआ और भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में भी भारत ने मेहमान श्रीलंका को 238 रनों के विशाल अंतर से रौंद कर श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में भी सफाया कर दिया. इससे पहले भारत ने मेहमानों का टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ किया था. भारत की जीत में कई खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने बेहतर करते हुए अपना कद भी खासा ऊंचा कर लिया. जाहिर है कि ऐसा हुआ, तो इन्होंने ऐसा प्रदर्शन भी किया, लेकिन इन्होंने कुछ और दावेदारों को पछाड़ते हुए इनाम भी अपने पक्ष में कर लिया.
यह भी पढ़ें: कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की एक्टिंग, साथी खिलाड़ी नहीं रोक पाए अपनी हंसी, आप भी देखिए VIDEO
पहले बात करते हैं श्रेयस अय्यर की, जिन्होंने बैटल में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को मात दी. दरअसल अय्यर यूं, तो खेले दोनों टेस्ट की 3 पारियों में 62.00 के औसत से 186 रन बनाए. लेकिन दूसरे टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन स्पेशल रहा. शुरुआती दिन मुश्किल पिच पर अय्यर ने 92 रन बनाए, तो दूसरी पारी में भी 67 रन की पारी खेली. इसी मैच में पहली पारी में पांच सहित बुमराह ने मैच में आठ विकेट लिए. ऐसे में उनका मैन ऑफ द मैच के लिए दावा बहुत ही ज्यादा मजबूत था, लेकिन अय्यर ने बाजी मारते हुए इस पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने मैच जीतने से पहले ही दी इस श्रीलंका के इस खिलाड़ी को दी विदाई, VIDEO में इमोशनल हुआ खिलाड़ी
दूसरे हीरो ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में उच्च स्तर की आक्रामक बल्लेबाजी की. पिच मुश्किल थी और इसमें घुमाव था, लेकिन यह घुमाव पंत की एप्रोच को नहीं बांध सका. पंत ने 2 टेस्ट मैच की तीन पारियों में 61.66 के औसत से 185 रन बनाए. इस लेफ्टी ने दो अर्द्धशतक भी जमाए. इस प्रदर्शन का इनाम पंत को यह मिला कि वह भी सभी को पछाड़कर मैन ऑफ द सीरीज बन गए. वैसे मैन ऑफ द सीरीज की रेस में अश्विन भी पिछड़ गए, जिन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट तो लिए ही, साथ ही उन्होंने 29.00 के औसत से 87 रन भी बनाए. इसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल था.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?