IND vs SL 2nd Test: कुछ ऐसे भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में रौंद दिया, पूरी रिपोर्ट पढ़ें, Scoreboard

IND vs SL 2nd Test: अपने रविवार के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिये दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाये. श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SL 2nd Test: श्रेयस अय्यर बेंगलोर टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत बेंगलोर में 238 रनों से जीता
श्रेयस अय्यर बने मैन ऑफ द मैच
भारत का सीरीज पर 2-0 से कब्जा
बेंगलुरु:

भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले, लेकिन रोहित शर्मा की टीम प्रतिशत अंक कम होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है. भारत के 77 अंक हैं. जीत के लिये 447 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के शुरूआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये मुश्किल था.

यह भी पढ़ें: कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की एक्टिंग, साथी खिलाड़ी नहीं रोक पाए अपनी हंसी, आप भी देखिए VIDEO

अपने रविवार के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिये दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाये. श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई. बायें हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने ने अपना 14वां टेस्ट शतक जसप्रीत बुमराह को चौका लगाकर पूरा किया. उन्हें क्रीज पर जमने में समय जरूर लगा लेकिन बाद में उन्होंने सहज होकर खेला.

Advertisement

बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये. मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में कामयाब रहे. अपनी धरती पर एक पारी के पांच विकेट उन्होंने पहली बार लिये थे. रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे. बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने दिन रात के टेस्ट में हराया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया ने मैच जीतने से पहले ही दी इस श्रीलंका के इस खिलाड़ी को दी विदाई, VIDEO में इमोशनल हुआ खिलाड़ी

Advertisement

इससे पहले मेंडिस और करुणारत्ने ने आत्मविश्वास के साथ खेलना शुरू किया. मेंडिस खास तौर पर काफी सहज नजर आये और उन्होंने जडेजा को एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि अश्विन का शिकार हुए और विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मेंडिस और करुणारत्ने दोनों ने अपने पैरों का बखूबी इस्तेमाल करके भारतीय स्पिनरों का सामना किया. मेंडिस ने फ्रंट और बैकफुट पर प्रभावी प्रदर्शन किया. उनके आउट होने से दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी भी टूट गई. जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज ( एक ) और अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा ( चार ) को पवेलियन भेजा. करुणारत्ने को जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया, लेकिन उन्होंने डीआरएस लिया जिसमें साफ नजर आया कि गेंद उनकी जांघ के पैड से टकराकर पंत के हाथ में गई थी. उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: CJI ने जस्टिस वर्मा कैश केस की रिपोर्ट राष्ट्रपति-पीएम को भेजी