IND vs SL, 2nd Test: अश्विन का अगला निशाना अफ्रीकी 'स्टेन गन', महज 4 विकेट की दरकार

35 वर्षीय भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह अफ्रीकी 'स्टेन गन' का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
नई दिल्ली:

भारत (India) और श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी 12 मार्च से 16 मार्च के बीच बैंगलोर स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो टीम इंडिया के 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास एक और खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा. 

दरअसल अश्विन मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं. भारतीय दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 436 सफलता प्राप्त की है. अश्विन अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह रेड बॉल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट में 'स्टेन गन' नाम से मशहुर अफ्रीकी पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) की बराबरी कर लेंगे. 

पत्नी राधिका और बेटी के साथ अपने पुराने स्कूल पहुंचे रहाणे, Video शेयर कर कही दिल की बात

यही नहीं अगर रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट मुकाबले में चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह स्टेन को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही वह रेड बॉल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में एक पायदान उपर चढ़ते हुए आठवें स्थान पर पहुंच जाएंगे. 

अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 171 पारियों में 22.9 की एवरेज से 439 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 बार चार और 26 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में स्टेन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन खर्च कर सात विकेट है. 

ICC Test Ranking: रेड बॉल क्रिकेट में जडेजा का जलवा, बने दुनिया के नंबर वन हरफनमौला क्रिकेटर

वहीं बात करें रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक 85 मैच खेलते हुए 160 पारियों में 24.3 की एवरेज से 436 सफलता प्राप्त की है. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 22 बार चार और 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. भारतीय अनुभवी स्पिनर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India