बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम श्रीलंका का सफाया करती दिख रही है. इसमें कोई दो राय नहीं कि दूसरे टेस्ट में भारत के प्रदर्शन में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा योगदान रहा, लेकिन एक अहम योगदान विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी रहा. पहली पारी में पंत पचासे से चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में ऋषभ ने 28 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर कपिल देव और सहवाग जैसे दिग्गजों के टेस्ट में सबसे तेज अर्द्धशतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. बहरहाल, पंत के दोनों पारियों में किए प्रदर्शन ने एक और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का दिल जीत लिया है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने मैच जीतने से पहले ही दी इस श्रीलंका के इस खिलाड़ी को दी विदाई, VIDEO में इमोशनल हुआ खिलाड़ी
कार्तिक ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि आपको कहना होगा कि ऋषभ पंत अब महानता के रास्ते पर चल पड़े हैं. मुझे लगता है कि अब वह भारत के लिए पूर्णकालिक विकेटकीपर करियर समाप्त करते हैं, तो पंत भी दिन की समाप्ति पर एमएस धोनी के वर्ग में शामिल होंगे. निश्चित तौर पर इन दोनों को भारत के लिए खेले सर्वकालिक दो सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिना जाएगा.
पंत के रवैये पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि पंत के खेलने का अंदाज उन्हें वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है. सहवाग के भीतर भी टेस्ट क्रिकेट में गेंद को आसानी से बाउंड्री के पार भेजने की क्षमता थी. उन्होंने कहा कि पंत की शैली जोखिम लेने की है और वह इस पर नियमित रूप से अब अच्छा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने की अपनी टीम जर्सी लॉच, हार्दिक पांड्या दिखे नए अवतार में, देखिए PHOTOS
कार्तिक बोले कि साथ ही पंत मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं, जब फील्डिंग सेट होती है, तो वह एक के बाद एक लगातार बाउंड्री जड़ते हैं. और यही पहलू सहवाग और पंत दोनों को ही एक खास टेस्ट खिलाड़ी बनाती है. कई पहलुओं से टेस्ट क्रिकेट इन दोनों ही बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री हिटिंग फौरमेट है.
VIEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?