करोडों भारतीय प्रशंसक अभी भी यह बात नहीं ही भूले हैं जब पिछले साल के आखिरी में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेने और मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अगले टेस्ट में बाहर बैठा दिया गया था. फैंस तब भी नाराज थे, जब कुलदीप को श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में भी नहीं चुना गया था और जब चहल के टी20 में ज्यादा प्रभावी न दिखने और आउट-ऑफ-टच दिखने के बावजूद भी कुलदीप को पहले वनडे में जगह नहीं मिली, तो फैंस की नाराजगी और भी ज्यादा बढ़ गई थी. बहरहाल, चहल चोटिल हुए, तो कुलदीप दूसरे वनडे (Ind vs Sl 2nd ODI) में वापस आए, तो उन्हें बेहतरीन अंदाज में तीन विकेट लेते हुए मैनेजमेंट को आइना दिखाया कि उनके साथ बार-बार खराब बर्ताव हो रहा है. और कुलदीप ने उम्दा बॉलिंग की, तो फैंस भी अपनी खोली से बाहर निकल आए और वे अपने ही अंदाज में भारतीय मैनेजमेंट की खिंचाई कर रहे हैं. इस खिंचाई का रिश्ता ईशान किशन से भी है. समझ रहे हैं न ! यह देखिए..और तानों को समझिए
देखिए यह ताना हाल ही माहौल को बता रहा है
यादव के पिछले 45 ओवरों का हाल देखिए
पिछले कुछ मैचों के कुलदीप आंकड़े
यह प्रशंसका देखिए
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi