IND vs SL 1st T20I: जानें कब और कहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका लाइव मैच, स्ट्रीमिंग आदि के बारे में भी जानें

Sri Lanka vs India 1st T20I: इस सीरीज के साथ ही व्हाइट-बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में एक नए युग की शुरुआत होगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SL vs IND 1st T20I: दोनों टीमों के कप्तान असालंका और सूर्यकुमार यादव
नई दिल्ली:

India vs Sri Lanka 1st T20I 2024 Live Streaming: टीम सूर्यकुमार यादव और श्रीलंका के बीच शनिवार से कैंडी में तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम में खासे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया  है, तो मेजबान टीम में भी कई उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हैं. यह कप्तान सूर्यकुमार यादव की बतौर कप्तान पहली सीरीज है, तो कुछ ऐसा ही हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में भी कहा जा सकता है. इसी बीच श्रीलंका के कप्तान असालंका भी वैनिंदु हसारंगा से कप्तानी मिलने के बाद पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, आपके मन में सीरीज के प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर खासे सवाल होंगे. चलिए तमाम जानकारी आपके सामने है. 

इतने बजे से देख सकते हैं पहला मैच

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच कल शनिवार को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के हिसाब से मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा

इस चैनल पर होगा सीरीज का सीधा प्रसारण

सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलगू) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 SD और HD पर किया जाएगा.

Advertisement


LIVE Streaming के बारे में भी जान  लें

सीरीज की Live streamig sony Liv app और इसकी वेबसाइट पर देख सकते हैं

इन दोनों टीमों से होगा फाइनल XI का चयन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

Advertisement

श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुन निसानका, कुशल जनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मैंडिस, दसुन शनाका, वैनिंदू हसारंगा, दुनिथ वेलागेले, महीश थीक्ष्णा, चामिंडु विकर्मासिंघे, मथीशा पाथिराना, दिलशान मधुशनका, असिथा फर्नांडो, बिनुरुा फर्नांडो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather News: कहीं गर्मी की मार, कहीं बारिश से हाहाकार, देखें इन शहरों का हाल | Heat Wave