लखनऊ में वीरवार को भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की 62 रन से विशाल जीत में इशान किशन ने गजब की बल्लेबाजी की. इसमें दो राय नहीं कि दोनों टीमों के प्रदर्शन में इशान किशन (89 रन, 56 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) की पारी सबसे अलग थी. एक बार तो ऐसा लगा कि इशान बस कुछ ही गेंदों में अपना शतक बनाने जा रहे हैं, लेकिन जब लग रहा था, तभी वह निकल लिए. बहरहाल, इशान के जलवे के बीच एक और पारी है, जिसकी एक खास वजह से बहुत ही चर्चा हो रही है.
और यह पारी रही श्रेयस अय्यर की पारी. अय्यर के बारे में कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने यह कहा था कि वह अय्यर को बता चुके हैं कि वह एक ऑलराउंडर की तलाश में हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकता हो. लेकिन अब जब विराट को आराम दिया गया, तो अय्यर ने नंबर तीन पर बेजोड़ पारी खेलकर बता दिया कि वह आज के समय में नंबर-3 पर दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, स्टेडियम में 40% दर्शकों को आने की अनुमति
अय्यर ने अपनी 57 रन की नाबाद पारी के लिए 28 गेंद खेलीं और पांच चौके और दो छक्के जडे़. अय्यर की बैटिंग के अंदाज से सभी इस पहलू से अभिभूत थे कि श्रेयस ज्यादा धूम-धड़ाम करते दिखायी नहीं पड़े, लेकिन इसके बावजूद इन्होंने इस पारी में 203.57 का स्ट्रा. रेट निकाला. लखनऊ के अटय बिहाली वाजपेयी, एकाना स्टेडियम की बाउंड्री बाकी मैदानों की तुलना में खासी बड़ी है, लेकिन इसके बावजूद अय्यर अपने शॉट सेलेक्शन को लेकर बहुत ही विश्वस्त दिखे और जब भी उन्होंने कोई शॉट खेला, तो वह सीमारेखा के पार ही गया. पर शॉटों से ज्यादा चर्चा में रहा उनका स्ट्रा. रटे. यह दो सौ से ऊपर का स्ट्राइक-रेट की वह पहलू रहा, जिससे अय्यर दिग्गजों की वाह-वाही लूट रहे हैं. निश्चित ही, इस पारी का असर टीम मैनेजमेंट पर भी होगा और सेलेक्टरों पर. अय्यर की यह पारी आगे भविष्य में टीम की प्लानिंग को बदलने या इस पर असर डालने का काम करेगी.
VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!