Ind vs Sco: आखिरकार विराट ने जीत ही लिया टॉस तो मिलेंगे ये 2 बड़े फायदे

T2-0 World Cup, Ind vs Sco: नामीबिया की न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद अब नेट रन-रेट का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ind vs Sco: विराट कोहली स्कॉटलैंड कप्तान कोएत्जर के साथ
नयी दिल्ली:

जारी टी20  वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शुक्रवार को न्यूजीलैंड हार गयी. इसी के साथ ही भारत के सेमीफाइनल के विकल्प भी एकदम साफ और सीमित हो. अब रास्ता सीधा और सपाट बचा है और वह यह है कि स्कॉटलैंड के खिलाफ न केवल जीत चाहिए, बल्कि ज्यादा से ज्यादा बेहतर नेट-रन रेट भी चाहिए.  यूएई में खेले गए मैचों में टॉस का बहुत ही अहम रोल रहा है, लेकिन विराट सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ भी हारे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टॉस हार गए. वास्तव में, इस बात ने बड़ा अंतर पैदा किया और अब जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ आखिरकार टॉस टॉस उनके पक्ष में आ ही गया, तो विराट को दो बड़े फायदे मिलेंगे. 

Happy Birthday Virat Kohli: 33 साल के हुए कैप्टन कोहली, यहां पढ़ें कैसा रहा है उनका अबतक का सफर

1. पहला बड़ा फायदा
विराट स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरे. शार्दूल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती फिर से इलवेन का हिस्सा बने. अगर टीम विराट दूसरी पाली में बॉलिंग करती, तो पहले के मुकाबलों की तरह ओस गेंद को ग्रिप करने में बड़ा अंतर पैदा करती. फैंस कह सकते हैं कि आखिर यह स्कॉटिश टीम ही तो है, लेकिन भारतीय स्पिनर शुरुआत में गेंदबाजी करके बाद में बड़ने वाली ओस से बच गए. 

Advertisement

Happy Birthday Virat Kohli: दिग्गजों ने कोहली को दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

2. दूसरा बड़ा तुलनात्मक फायदा 

टॉस विराट ने जीता, तो भारतीय कप्तान ने बिना एक पल गंवाए पहले गेंदबाजी चुनी. वजह यह रही कि जब बल्लेबाज बाद में बैटिंग करेंगे, तो उनके जहन में साफ रहेगा कि कितने ओवरों में और कितनी जल्द लक्ष्य हासिल करना है. वहीं, अगर गेंदबाजी बाद में होती और स्कॉटलैंड अगर बड़ा स्कोर बना देता, तो बेहतर नेट रन रेट के लिए बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों के लिए स्कॉटिश टीम को एक तय स्कोर के भीतर आउट करना ज्यादा मुश्किल होता. ऐसे में टॉस ने भारत को ये दो बड़े फायदे तो दिला ही दिए. 

Advertisement

VIDEO:  ​फैंटेसी गलीः भारत और स्कॉटलैंड के बीच T20 मैच आज, जानिए कौनसे खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट