- दीप्ति शर्मा ने विश्व कप फाइनल में नाबाद 58 रन बनाकर और पांच विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया
 - वे विश्व कप नॉकआउट मैच में अर्द्धशतक और पांच विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं
 - दीप्ति शर्मा वनडे विश्व कप में यह डबल बनाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं
 
रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अगर टीम इंडिया ने खेले गए विश्व कप फाइनल (Women's world Cup Final) में अगर दक्षिण अफ्रीका को बहुत ही सहजता के साथ धो दिया, तो उसकी सबसे बड़ी वजह दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma creates history) का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा. और जब बल्ले से नाबाद 58 रन और बाद में पांच विकेट बॉल से लिए, तो इस ऑलराउंडर ने वह कारनामा कर दिखाया, वह ना तो पिछले 50 साल के पुरुष विश्व कप इतिहास में ही कोई कर सका और न ही 52 साल के वीमेंस के, लेकिन दीप्ति ने रविवार को यह सुपर से ऊपर कारनामा करते हुए रिकॉर्डों की झड़ी दक्षिण अफ्रीका (Ind vs Sa) के खिलाफ लगा दी.
फाइनल का यह डबल्स एतिहासिक है, युवराज से बाजी मारी
मैच में अर्द्धशतक से अलग 39 रन पर 5 विकेट दीप्ति के लिए ऐतिहासिक डबल्स लेकर आया है. और वह पुरुष और महिला दोनों वर्ग को मिलाकर विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में अर्द्धशतक बनाने और 5 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. साथ ही, वह वनडे में भारत के लिए यह डबल बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं, तो दोनों ही वर्गों में वह वनडे विश्व कप में यह कारनामा करने वाली युवराज सिंह के बाद सिर्फ दूसरी ऑलराउंडर हैं. युवी और दीप्ति के बीच अंतर यह है कि युवराज ने यह रिकॉर्ड नॉकआउट मैच में नहीं, बल्कि लीग मैच में बनाया था. युवी ने यह कारनामा साल 2011 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ किया था. और फाइनल्स के इस डबल (50 और 39/6) ने दीप्ति के लिए एक और वेरी-वेरी स्पेशल डबल्स और पैदा कर दिया
डबल ने दिया एक और डबल!!
फाइनल में शानदार डबल निकला, तो दीप्ति ने वह डबल बना दिया, जो विश्व कप इतिहास में कोई भी नहीं कर सका. आप सोचिए न ही फाइनल का डबल और न ही विश्व कप के किसी एक संस्करण में कुल मिलाकर 200 रन बनाने और 20 विकेट का डबल. दीप्ति इस बड़े कारनामे को अंजाम देने वाली पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच इकलौती खिलाड़ी हैं.














