Ruturaj Gaikwad ruled out from Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबस से होना है और इस सीरीज से पहले ऋतुराज गायकावड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और इस सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान गायकवाड़ को उंगली में चोट लगी थी. ऋतुराज गायकवाड़ इस चोट के चलते ही पहले तीसरे वनडे से बाहर हुए. इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले वो रिकवर करने में सफल नहीं हो पाए और उन्हें बाहर कर दिया गया है. सलामी बल्लेबाज का स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद चोट के प्रबंधन के लिए उन्हें एनसीए भेजने का फैसला लिया गया है.
बीसीसीआई के एक बयान में कहा गया है,"वह अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करेंगे. पुरुष चयन समिति ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को नामित किया है."
ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था. हालांकि, डेब्यू का उनका इंतजार और बढ़ गया है. ऋतुराज गायकवाड़ के लिए वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही थी. 26 साल के इस बल्लेबाज ने दो वनडे में सिर्फ 9 रन ही बनाए.
अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि, उन्हें अपने डेब्यू का इंतजार है, लेकिन उन्होंने इंडिया ए की अगुवाई की है. अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले एक तीन दिनों का अभ्यास मैच खेला था और अभिमन्यु ईश्वरन इस दौरान टीम के कप्तान थे.
बता दें, दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी. दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. भारत का दक्षिण अफ़्रीका दौरा तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के साथ शुरू हुआ था. यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. तीन मैचों की वनडे सीरीज मेहमान टीम ने 2-1 से जीती.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा ( वीसी), प्रिसिध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)
यह भी पढ़ें: "लड़ाई मेरी सिर्फ..." गौतम गंभीर ने विराट कोहली को कही बड़ी बात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर, IPL खेलने पर भी सस्पेंस- सूत्र