IND vs SA: श्रेयस अय्यर की वजह से नहीं बल्कि 'IPL की वजह' से पहला मैच हारी टीम इंडिया

दिल्ली में खेले गए पहले मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के वान डेर डुसेन और मिलर का बल्ला जमकर बोला. इससे पहले IPL 2022 में भी ये दोनों खिलाड़ी पूरे फॉर्म में नजर आए थे. इसलिए पहले टी20 में भारतीय प्रतिस्थितीयों पर सेट होने के लिए दोनों ने समय नहीं लगाया. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ईशान किशन ने श्रेयस अय्यर का बचाव किया
नई दिल्ली:

रासी वान डेर डुसेन को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) द्वारा जीवनदान दिया जाना भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs SA) में भारत पर भारी पड़ा हो लेकिन स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan KIshan) का मानना है कि हार का ठीकरा इस पर फोड़ा नहीं जाना चाहिए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 211 रन बनाए थे लेकिन वान डेर डुसेन और डेविड मिलर (David Miller) के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की. मिलर ने 31 गेंद में 64 और वान डेर डुसेन ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारियां खेली. वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) को 29 के स्कोर पर श्रेयस ने आवेश खान की गेंद पर जीवनदान दिया था जो भारत को महंगा पड़ा.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: डेविड मिलर और वान डुसेन ने भारत की झोली से छीनी जीत

इस बारे में पूछने पर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ईशान ने कहा, "यह कहना गलत होगा कि उस कैच के छूटने की वजह से ही हम मैच हारे. यह सही है कि कैच लपकने से मैच जीते जाते हैं लेकिन एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना गलत होगा. हमें आकलन करना होगा कि गेंदबाजी में या क्षेत्ररक्षण में हमसे क्या गलतियां हुई."

उन्होंने कहा, "हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका एक बेहतरीन टीम है और पिछले कुछ अर्से से शानदार प्रदर्शन कर रही है. वह अपनी पूरी मजबूत टीम लेकर यहां आये हैं और उनके पास बहुत अच्छे फिनिशर भी हैं. उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए."

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बाकी चार मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ भारत को खास रणनीति बनानी होगी.

उन्होंने कहा, "मिलर ने आईपीएल वाले अपने फॉर्म को जारी रखा है और अगर ये दोनों बल्लेबाज लय में आ जाएं तो इन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है. निश्चित तौर पर हमें बाकी मैचों में इनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी."

अपने पदार्पण सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिए मिलर ने 449 रन बनाए थे.

Advertisement

अपनी अर्धशतकीय पारी के बारे में ईशान ने कहा, "मेरा लक्ष्य शुरू ही से गेंदबाजों पर दबाव बनाना और पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना था. मैने ढीली गेंदों को नसीहत दी और रनगति को आगे बढ़ाया."

रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान ने स्वीकार किया कि नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा के लौटने पर उनके लिए यह मौका मिलना मुश्किल होगा और वह इसकी अपेक्षा भी नहीं करते.

Advertisement

उन्होंने कहा, "राहुल और रोहित विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और इतने अनुभवी है. मैं इसकी अपेक्षा भी नहीं करता कि उनके लौटने पर मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. मेरा काम जब भी मौका मिले, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. बाकी चयनकर्ताओं का काम है."

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वान डेर डुसेन ने कहा कि आईपीएल में खेलने का उनके खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला है और जीत में इसकी अहम भूमिका रही.

Advertisement

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर दो महीने यहां रहने से हम हालात के अनुकूल जल्दी ढल सके. इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी पता था तो रणनीति बनाने में मदद मिली." 

यह भी पढ़ें: IND VS SA: टीम इंडिया का टूटा सपना, इतिहास रचने से एक कदम रह गई दूर

मिलर के साथ अपनी साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, "डेविड ने आईपीएल वाली लय यहां भी जारी रखी और गेंदबाजों पर शुरू से दबाव बनाया. उनके आक्रामक खेलने से मुझे क्रीज पर जमने में मदद मिली. हमने स्ट्राइक रोटेट करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और अंत तक डटे रहे. मैं खुशकिस्मत था कि मुझे जीवनदान मिला और मैं उसे भुना सका."

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Karachi Fireworks Blast: पटाखों के गोदाम में भयानक विस्फोट | 25 लोग जले | Pakistan | Breaking News