IND vs SA: दूसरे वनडे में टॉस के दौरान हुआ कुछ ऐसा, शिखर धवन ने मैच रेफरी के ले लिए मजे- Video

टॉस के समय मेजबान टीम के कप्तान (इस मामले में धवन) को टॉस देना मैच रेफरी का काम होता है. हालाँकि, श्रीनाथ अपनी ही दुनिया में खोए हुए लग रहे थे क्योंकि वो अपनी जेब से सिक्का निकालना भी भूल गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs SA Toss

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे रविवार को रांची में टॉस के दौरान एक मजेदार घटना घटी. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और साउथ अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) टॉस के लिए मैदान पर आते हैं. दोनों कप्तानों के साथ आए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) टॉस के समय सिक्का थमाना ही भूल गए

टॉस के समय मेजबान टीम के कप्तान (इस मामले में धवन) को टॉस देना मैच रेफरी का काम होता है. हालाँकि, श्रीनाथ अपनी ही दुनिया में खोए हुए लग रहे थे क्योंकि वो अपनी जेब से सिक्का निकालना भी भूल गए थे.

जैसे ही श्रीनाथ को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने अपनी जेब से सिक्का निकाला और धवन को सौंप दिया. लेकिन, दोनों कप्तानों ने श्रीनाथ का मजाक उड़ाने का यह मौका नहीं गंवाया.

ये है घटना का वीडियो:

सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने दो बदलाव किए. रुतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई के स्थान पर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और वाशिंगटन सुंदर टीम में आए.

टॉस के समय, भारत के कार्यवाहक कप्तान धवन ने कहा: "हम पहले गेंदबाजी करते, दूसरी पारी में ओस होने वाली है और हम इसका फायदा उठाने वाले हैं. हमारे लिए दो बदलाव. वाशिंगटन सुंदर आ रहे हैं और शाहबाज अहमद आज डेब्यू कर रहे हैं. रुतुराज और रवि बिश्नोई बाहर हैं."

पहले वनडे में मेहमान टीम की जीत के बाद भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज (India vs South Africa) में 1-0 से पीछे है.

बुमराह के रिप्लेसमेंट की तलाश को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया आसान, टी20 WC टीम के लिए इस स्टार का लिया नाम

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली Cabinet की पहली बैठक में Ayushman Scheme को किया गया लागू