IND vs SA 2nd Test, Day 4 Live Score Updates: भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम को आउट किया, जिससे मेहमान टीम ने दूसरी पारी में चाय तक 3 विकेट पर 107 रन बना लिए जिससे कुल 395 रन की बढ़त हो गई. इस दिग्गज ने सबसे पहले रिकेल्टन (64 गेंदों पर 35 रन) और मार्करम (84 गेंदों पर 29 रन) के बीच 59 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप को आउट करके तोड़ा. फिर उन्होंने मार्करम को बोल्ड करके प्रोटियाज टीम का स्कोर 74/2 कर दिया. (SCORECARD)
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने टेम्बा बावुमा का विकेट लिया, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 77/3 हो गया. ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी ज़ोरज़ी ने फिर मज़बूती से बैटिंग की और क्रमशः 14 और 21 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रोटियाज टीम, जिसने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 26 रन के ओवरनाइट स्कोर से की थी, ने पहले सेशन में 81 रन जोड़े. सोमवार को, साउथ अफ्रीका के पहली पारी के 489 रन के जवाब में भारत 201 रन पर आउट हो गया.
South Africa Tour of India 2025 LIVE Updates: IND vs SA LIVE Score, 2nd Test Match Day 4, Straight from Barsapara Cricket Stadium, Guwahati
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू
टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, टोनी डी जोरजी-ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज़ पर
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: टी-ब्रेक का ऐलान
टी-ब्रेक का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 107/3, हासिल की 395 रनों की बढ़त
IND vs SA 2nd Test Live Score: अफ्रीका एक मजबूत टोटल की ओर
भारतीय स्पिनर्स अब दोनों छोड़ से गेंदबाजी कर रहे हैं. नतीजा सामने देखकर शायद कप्तान ऋषभ पंत ने ऐसा फैसला लिया है. अब तक तीन विकेट दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए हैं और वो भी स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ ये सफलता मिली है. यहां से दलशीन अफ्रीका एक मजबूत टोटल की ओर दिख रही है, अब तक उनके खाते में 387 रन की बढ़त हो चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका - 99/3 (38 ओवर)
India vs South Africa LIVE Score, 2nd Test Day 4: पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिरे है. दोनों ओपनर और कप्तान बावुमा आउट हो चुके हैं.
IND vs SA 2nd Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
वाशिंगटन की 'सुंदर' गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
India vs South Africa Live Score: पहले सेशन में जडेजा ने चटकाए हैं 2 विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 364 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और पहले सेशन में दो विकेट खोकर 77 रन बना लिए है, भारत को स्पिनर्स ने अब तक 2 सफलता दिलाई है और दोनों विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया है.
अफ्रीका - 77/2 (31 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: मार्क्रम आउट
जडेजा ने एडन मार्क्रम को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. एडम मार्क्रम 29 रन बनाकर आउट हुए.
साउथ अफ्रीका 742 ( भारत पर लीड 362 रन)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: कप्तान ऋषभ पंत की वाशिंगटन सुंदर से चर्चा
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 354 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और अभी एक विकेट खोकर 66 रन बना लिए है, भारत को स्पिनर्स से भी विकेट की जायदा उम्मीद दिख रही है, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान ऋषभ पंत वाशिंगटन सुंदर से कुछ चर्चा करते हुए भी नजर आये.
अफ्रीका - 67/1 (25 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: जडेजा ने दिलाई सफलता
दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, जडेजा ने दिलाई सफलता, रयान रिकेल्टन लौटे पवेलियन
IND vs SA 2nd Test Live Updates: भारत के हाथ से फिसला मौका
और ये रन आउट का बड़ा मौका, यहां हो गई चूक और हाथ से छूट गया बड़ा मौका, रयान रिकेल्टन आउट होने से बाल-बाल बचे. भारत के हाथ से फिसला मौका
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: विकेट की तलाश में टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी संभल कर बल्लेबाजी करती नजर आ रही है, ओपनिंग जोड़ी के तौर पर ये 50+ की तीसरी पार्टनरशिप है इस सीरीज में, फिलहाल भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए मसक्कत कर रहे हैं.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट से मिलेगा विकेट?
टीम इंडिया चौथे दिन के शुरुआत से ही स्पिनर्स को लगा दी है, एक छोड़ से बुमराह तो एक छोड़ से वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे हैं.
चौथे दिन के खेल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला और इस ओवर में मात्र 1 रन आये.
अफ्रीका 27/0 (9 ओवर)
India vs South Africa Live Score 2nd Test Day 4 Updates: भारत के सामने आज ये बड़ा चैलेंज
टीम इंडिया के सामने अफ्रीका को जल्द आउट करने की चुनौती होगी वहीं अफ्रीकी टीम भारत के सामने तेजी से रन बनाकर बड़ा लक्ष्य सामने रखना चाहेगी.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन का खेल शुरू, रयान रिकेल्टन-एडेन मार्कराम क्रीज़ पर
India vs South Africa Live Score: कुलदीप यादव से बड़ी उम्मीद
चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को जितना जल्द समेट दे यही उनके लिए अच्छा रहेगा और ऐसे में गेंदबाजी में बुमराह-सिराज की जोड़ी के साथ स्पिनर्स की भूमिका चौथे दिन अहम् हो सकती है. कुलदीप यादव से बड़ी उम्मीद रहेगी.
India vs South Africa Live Score 2nd Test Day 4 Updates: साउथ अफ्रीका के पास 314 रन की बढ़त
साउथ अफ्रीका ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक 314 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बगैर कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं.














