IND vs SA 2nd Test, Day 4 Highlights: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने कर भारत ने दूसरी पारी में 27 रन दो विकेट पर बना लिए हैं .साई सुदर्शन और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य हासिल करना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की और भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया. (SCORECARD)
साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना नुकसान के 26 रन से की थी. एडन मार्करम और रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. रिकल्टन 35 और मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बावुमा ने 3 और टोनी डे जॉर्जी ने 49 रन की पारी खेली। स्टब्स ने 94 रन बनाए जबकि वियान मुल्डर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टब्स के 94 रन पर आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने पारी घोषित कर दी. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 260 रन बनाए. पहली पारी में मिले 288 रन की बढ़त के आधार पर साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया है. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए.
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी के 109 और मार्को जानसेन के 93 रन की बदौलत 489 रन बनाए थे। एक समय 246 पर 6 विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका ने 489 रन तक पहुंचकर कर पिच और भारतीय गेंदबाजी की हवा निकाल दी थी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर ऑल आउट होकर साउथ अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 288 रन से पिछड़ गई थी. मार्को जानसेन ने 6 विकेट लिए थे. हार्मर को 3 और केशव महाराज को 1 विकेट मिला था.
South Africa Tour of India 2025: IND vs SA Score, 2nd Test Match Day 4, Straight from Barsapara Cricket Stadium, Guwahati
IND vs SA: भारत का स्कोर 27/2, टारगेट 549 रन
चौथे दिन भारत का स्कोर 27 रन है, दो विकेट के नुकसान पर, भारत को 549 रन टारगेट है. इस समय क्रीज पर साई सुदर्शन 2 और 4 रन कुलदीप यादव ने बनाए हैं. भारतीय टीम अभी भी 522 रन पीछे है.
भारत 27/2, (15. 5 ओवर) (टारगेट 522 रन)
IND vs SA Live Score: भारत की हालत खराब
भारत के दो विकेट गिर गए हैं. भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में हैं. कुलदीप सुदर्शन समय को जल्द से जल्द खत्म होने की कोशिश में हैं.
भारत 26/2 (12.3 ओवर)
IND vs SA Live: हार्मर ने बरपाया कहर, राहुल आउट
केएल राहुल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. हार्मर की करिश्माई गेंद ने राहुल को बोल्ड कर दिया है. राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर साई सुदर्शन और नाइटवॉचमैन के तौर पर कुलदीप यादव क्रीज पर आए हैं.
भारत 21/2 (9.2 ओवर)
IND vs SA Live: भारत ने 549 रन के लक्ष्य के जवाब में 17 रन पर पहला विकेट गंवाया है
17 रन पर भारत को पहला झटका लगा है. अब क्रीज पर साई सुदर्शन और केएल राहुल मौजूद हैं.
भारत 20/1 (8 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: जायसवाल आउट
मार्को यान्सन ने जायसवाल को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है, भारत को 17 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. यशस्वी आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए हैं. भारत को लिए जायसवाल के रूप में एक तगड़ा झटका लगा है.
भारत 17/1 (6.1 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: भारत का स्कोर 17 रन
भारत ने अबतक 17 रन बना लिए हैं. राहुल और जायसवाल संभल कर पारी को बढ़ा रहे हैं, दोनों को पता है कि भारत को विशाल लक्ष्य हासिल करना है.
केएल राहुल 17 गेंद पर 2 रन
जायसवाल 19 गेंद पर 13 रन
भारत 17/0 (6.0 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: जायसवाल का छक्का
जायसवाल का अपरकेट, 6 रन, जायसवाल ने बदला गियर, भारतीय टीम को जीत के लिए बनाने हैं 549 रन, केएल राहुल और जायसवाल क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत 15/0 (4.1 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: टेस्ट में भारत को रचना होगा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा रन चेज 403 रन है. जब भारत ने 406 रन बनाकर वेस्टइंडीज को हराया था. वहीं, भारत में भारत का सबसे बड़ा रन चेज 387/4 है, जब भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में 2008 में हराया था.
IND vs SA 2nd Test Live Updates: जायसवाल और राहुल क्रीज पर
जायसवाल और राहुल क्रीज पर हैं. दोनों के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. दोनों को मैराथन पारी खेलनी होगी.
भारत 0/0 (2 ओवर) टारगेट 549 रन
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: भारत को बनाया होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत को गुवाहाटी टेस्ट मैच में जीत के लिए 549 रन बनाने होंगे. यदि भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रही तो टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. टेस्ट में भारत के खिलाफ विरोधी टीम की ओर से भारत में बनाया गया यह सबसे बड़ा टारगेट है.
टेस्ट में भारत के खिलाफ विरोधी टीम की ओर से भारत में बनाया गया सबसे बड़ा टारगेट
549 - साउथ अफीका, गुवाहाटी में, 2025*
543 - ऑस्ट्रेलिया नागपुर में, 2004
467 - साउथ अफीका ईडन गार्डन्स में, 1996
457 - ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में, 2004
452 -इंग्लैंड चेन्नई में, 1934
447 - वेस्टइंडीज चेन्नई में, 1959
444 - वेस्टइंडीज कानपुर में, 1958
441 -ऑस्ट्रेलिया पुणे में, 2017
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं, टीम इंडिया को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य हासिल करना है और चौथे दिन के खेल में अब कुछ ही ओवर बचा हुआ है
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 549 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत
IND vs SA 2nd Test Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने 260/5 पर पारी की घोषित
दक्षिण अफ्रीका ने 260/5 पर पारी की घोषित, भारत को दिया 549 रनों का लक्ष्य
IND vs SA 2nd Test Live Updates: 30 साल का सिलसिला दांव पर
भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए 30 साल से चला आ रहा है एक रिकॉर्ड खतरे में आ गया है. पिछले 30 साल में भारत में जितनी भी टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है. आखिरी बार 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था. इसके बावजूद भारतीय टीम उस सीरीज में विजेता रही थी.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी 500 से ज्य़ादा रनों का टारगेट चेज नहीं किया गया है. टेस्ट में सबसे बड़ा टरागेट जिसे चेज कर हासिल किया गया है वह है 418 रन.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: भारत को करना होगा अपनी दूसरी पारी में सबसे बड़ा टारगेट चेज
गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने कमाल कर दिया और भारत पर 500 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है. यानी अब भारत को अपनी दूसरी पारी में सबसे बड़ा टारगेट चेज करना होगा. भारत में सबसे बड़ा टारगेट 387 रन चेज हुआ है, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराया था. 2008 में भारत ने 387 रन के टारगेट को चेन्नई में चेज करके 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
लंच के बाद आखिरी सेशन का खेल जारी है, टीम इंडिया के तरफ से नितीश रेड्डी अपना पहला ओवर डाल रहे है इस दूसरी पारी में, यह से अफ्रीका आज पूरे दिन खेलने के मूड में दिख रही है.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: लंच के बाद खेल शुरू
लंच के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू, अफ्रीका की बढ़त 500 के पार
लंच ब्रेक- साउथ अफ्रीका 220/4, भारत पर 508 रनों की बढ़त
आखिर लंच ब्रेक हो गया है. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं. भारत पर 508 रन की बढ़त है इस समय क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स 60 और वियान मुल्डर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में- 220/4 (70 ओवर)
IND vs SA Live Score: 500 रनों की लीड
साउथ अफ्रीका के पास अब 500 रनों की लीड है. भारतीय गेंदबाजों के पास कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है.
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे
साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे हो गए हैं. भारत पर 488 रन की लीड है. भारतीय टीम बैकफुट पर है.
साउथ अफ्रीका- 201/4 (66 ओवर)
IND vs SA Live Score: स्टब्स ने जमाया अर्धशतक
स्टब्स का अर्धशतत, भारतीय गेंदबाज बेअसर हैं. साउथ अफ्रीका ने भारत पर 475 रन की लीड हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका 187/4 (62 ओवर)
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका
दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका, बढ़त का आंकड़ा 450 रन पार
स्टब्स-जोरजी के बीच 78 रन की साझेदारी, भारतीय गेंदबाज चौथे विकेट के लिए तरस रहे हैं.
साउथ अफ्रीका 156/3
IND vs SA Live Score, 2nd Test Day 4: लीड पहुंची 442 रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, एशिया में चौथी पारी में 400+ रन का टारगेट कभी भी सफलतापूर्वक चेज़ नहीं किया गया है, भारत के लिए स्थिति मुश्किल होती जा रही है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 154/3 (54 ओवर) लीड 443 रन
IND vs SA Live Score, 2nd Test Day 4: लगातार बढ़ता जा रहा दक्षिण अफ्रीका के बढ़त का आंकड़ा
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बढ़त का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, क्रीज़ पर मौजूद दोनों बल्लेबाज स्टब्स 20 रन और जोरजी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं, अबतक अफ्रीका ने 419 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
IND vs SA Live Score, 2nd Test Day 4: दक्षिण अफ्रीका ने हासिल किया 400 रन का बढ़त
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ चौथे दिन चायकाल के बाद 400 रन के बढ़त का आंकड़ा पार कर लिया है, अब देखना ये होगा की कुल कितना बढ़त हासिल कर अफ्रीका पारी को घोषित करता है.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू
टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, टोनी डी जोरजी-ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज़ पर
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: टी-ब्रेक का ऐलान
टी-ब्रेक का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 107/3, हासिल की 395 रनों की बढ़त
IND vs SA 2nd Test Live Score: अफ्रीका एक मजबूत टोटल की ओर
भारतीय स्पिनर्स अब दोनों छोड़ से गेंदबाजी कर रहे हैं. नतीजा सामने देखकर शायद कप्तान ऋषभ पंत ने ऐसा फैसला लिया है. अब तक तीन विकेट दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए हैं और वो भी स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ ये सफलता मिली है. यहां से दलशीन अफ्रीका एक मजबूत टोटल की ओर दिख रही है, अब तक उनके खाते में 387 रन की बढ़त हो चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका - 99/3 (38 ओवर)
India vs South Africa LIVE Score, 2nd Test Day 4: पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिरे है. दोनों ओपनर और कप्तान बावुमा आउट हो चुके हैं.
IND vs SA 2nd Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
वाशिंगटन की 'सुंदर' गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
India vs South Africa Live Score: पहले सेशन में जडेजा ने चटकाए हैं 2 विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 364 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और पहले सेशन में दो विकेट खोकर 77 रन बना लिए है, भारत को स्पिनर्स ने अब तक 2 सफलता दिलाई है और दोनों विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया है.
अफ्रीका - 77/2 (31 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: मार्क्रम आउट
जडेजा ने एडन मार्क्रम को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. एडम मार्क्रम 29 रन बनाकर आउट हुए.
साउथ अफ्रीका 742 ( भारत पर लीड 362 रन)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: कप्तान ऋषभ पंत की वाशिंगटन सुंदर से चर्चा
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 354 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और अभी एक विकेट खोकर 66 रन बना लिए है, भारत को स्पिनर्स से भी विकेट की जायदा उम्मीद दिख रही है, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान ऋषभ पंत वाशिंगटन सुंदर से कुछ चर्चा करते हुए भी नजर आये.
अफ्रीका - 67/1 (25 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Live Updates: जडेजा ने दिलाई सफलता
दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, जडेजा ने दिलाई सफलता, रयान रिकेल्टन लौटे पवेलियन
IND vs SA 2nd Test Live Updates: भारत के हाथ से फिसला मौका
और ये रन आउट का बड़ा मौका, यहां हो गई चूक और हाथ से छूट गया बड़ा मौका, रयान रिकेल्टन आउट होने से बाल-बाल बचे. भारत के हाथ से फिसला मौका
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: विकेट की तलाश में टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी संभल कर बल्लेबाजी करती नजर आ रही है, ओपनिंग जोड़ी के तौर पर ये 50+ की तीसरी पार्टनरशिप है इस सीरीज में, फिलहाल भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए मसक्कत कर रहे हैं.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट से मिलेगा विकेट?
टीम इंडिया चौथे दिन के शुरुआत से ही स्पिनर्स को लगा दी है, एक छोड़ से बुमराह तो एक छोड़ से वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे हैं.
चौथे दिन के खेल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला और इस ओवर में मात्र 1 रन आये.
अफ्रीका 27/0 (9 ओवर)
India vs South Africa Live Score 2nd Test Day 4 Updates: भारत के सामने आज ये बड़ा चैलेंज
टीम इंडिया के सामने अफ्रीका को जल्द आउट करने की चुनौती होगी वहीं अफ्रीकी टीम भारत के सामने तेजी से रन बनाकर बड़ा लक्ष्य सामने रखना चाहेगी.
IND vs SA LIVE, 2nd Test, Day 4: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन का खेल शुरू, रयान रिकेल्टन-एडेन मार्कराम क्रीज़ पर
India vs South Africa Live Score: कुलदीप यादव से बड़ी उम्मीद
चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को जितना जल्द समेट दे यही उनके लिए अच्छा रहेगा और ऐसे में गेंदबाजी में बुमराह-सिराज की जोड़ी के साथ स्पिनर्स की भूमिका चौथे दिन अहम् हो सकती है. कुलदीप यादव से बड़ी उम्मीद रहेगी.
India vs South Africa Live Score 2nd Test Day 4 Updates: साउथ अफ्रीका के पास 314 रन की बढ़त
साउथ अफ्रीका ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक 314 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बगैर कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं.













