India's Predicted XI vs South Africa: आखिरी वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, बारिश बन सकती है ‘विलेन’

India's Predicted XI vs South Africa, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच अरूण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley stadium, New Delhi) में खेला जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India's Predicted XI vs South Africa. ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

India's Predicted XI vs South Africa, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच अरूण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley stadium, New Delhi) में खेला जाएगा. 3 मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीम एक -एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है. ऐसे में आज जो भी टीम मैच जीतेगी, सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल रहेगी. भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से जीत मिली थी. अब तीसरे वनडे में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी. बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को इस सीरीज में मौका दिया गया है लेकिन अबतक प्लेइंग इलेवन (India's Predicted XI) का हिस्सा नहीं बन पाएं हैं. लेकिन ऐसी उम्मीद कम ही है कि आजके मैच में दोनों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर भारत चाहेगा कि प्लइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव न हो जिससे टीम एक जुटहोकर आजके मैच में मैदान पर उतरे.

भारत की संभावित इलेवन
शिखर धवन, शुबमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान

बारिश की वजह से रद् हो सकता है मैच

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, ऐसे में तीसरे वनडे मैच हो पाएगा या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. मंगलवार के सुबह भी बारिश हुई है. यदि मैदान गीला रहा तो आजके मैच को रद्द भी किया जा सकता है. बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में हुआ था, वहां पर भी तेज बारिश हुई थी लेकिन वहां पर मैदान को बहुत जल्द ही सुखा लिया था. ऐसे में आज यदि मैदान गीला रहा तो ग्राउंड्समैन के पास मैदान को जल्द से जल्द सुखाने की चुनौती होगी. लेकिन यह भी देखना होगा कि तेज धूप दिल्ली में खिलती है या नहीं, लेकिन ताजा अपडेट्स के अनुसार दिल्ली में धूप निकल चुकी है और मैच होने के आसार अब नजर आने लगे हैं. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 8 तारीख से प्रचार करेंगे Rahul Gandhi, देरी पर क्या बोले Hemant Soren
Topics mentioned in this article