Ind vs Sa: प्रशंसकों ने की पंत को XI में शामिल करने की मांग, तो एमएस धोनी ने दी पांड्या और ऋषभ को यह अहम सलाह

T20 World Cup: India vs South Africa: MS Dhoni की सलाह कितने काम आती है, यह आने वाले मैचों में देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs South Africa: ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शुरुआती दो टीमों को धूल चटाने के बाद टीम रोहित अपने अभियान के तीसरे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने जा रही है, तो प्रशंसकों का एक बड़ा तबगा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खिलाने मांग कर रहा है. वजह यह है कि ओपनर केएल राहुल (Rahul) पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे. हालांकि, यह बात अलग है कि शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग कोच ने यह साफ कर दिया है कि केएल राहुल तीसरे मैच में खेलेंगे, लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत के प्रशंसक इस विकेटकीपर को इलेवन में खिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर आवाज उठा रहे हैं. 

SPECIAL STORIES:

केएल राहुल अगले मैच से ड्रॉप नहीं होंगे, समस्या दूर करने को मैनेजमेंट ने बनाया यह "प्लान X"

गुरु ग्रेग ने कोहली की "विराट पारी" को लेकर कही यह बड़ी बात, बोले कि ईश्वर...

ग्लेन फिलिप्स ने मचाई खलबली, ठोका तूफानी शतक, T20 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

वहीं, अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पंत और हार्दिक ने विश्व कप रवाना पहले से धोनी से मुलाकात की थी. ये दोनों ही माही से मिलकर उनके पिछले अनुभव से बहुत ही अहम टिप्स हासिल करना चाहते थे. यूं तो धोनी ने दोनों से डिटेल से कई विषयों पर बात की, लेकिन एक सलाह पर धोनी ने बहुत जोर दिया. 

धोनी ने इन दोनों से कहा कि विश्व कप में वह कर्व्ड बॉटम (मुड़े हुए तले) वाले बल्लों का इस्तेमाल करें. साथ ही इस हिस्से पर नॉर्मल से ज्यादा वजन भी रखें. और खबरों के अनुसार दोनों ने ही माही की सलाह पर अमल करते हुए विश्व कप के लिए ऐसे ही कर्व्ड बल्लों को साथ लेकर गए हैं. अब देखने की बात यही है कि आने वाले मैचों में इनके इन नीचे से भारी बल्लों का असर देखने को मिलता है या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

क्या केएल राहुल की जगह पंत की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री, बैटिंग कोच ने दिया यह जवाब

Buttler का दावा, बारिश के कारण मैच धुल जाने के बाद भी इंग्लैंड पहुंचेगी सेमीफाइनल में

' ऐतिहासिक जीत देख खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे थे पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर, कमेंट्री बॉक्स में ही चिल्लाने लगे - Video

Advertisement

Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

Featured Video Of The Day
Saudi Arab में PM Modi का शाही स्वागत, वायुसेना के F-15 Jet ने आसमान में किया Escort | Viral Video