भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का चौथा मुकाबला आगामी शुक्रवार को राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी मुकाबला भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' मुकाबला है. दरअसल पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में मेहमान टीम अफ्रीका फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. भारतीय टीम को अगर इस मुकाबले में बने रहना है तो उसे चौथा T20 मुकाबला हर हाल में जितना ही होगा. भारतीय टीम आगामी मुकाबले के लिए आज राजकोट पहुंच भी गई है.
भारतीय टीम के राजकोट पहुंचने के बाद उनका वहां पारंपरिक अंदाज में स्वागत भी किया गया. इस दौरान का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी होटल में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान देश के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कुछ देर अपने अंदाज में डांस भी किया.
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'विशाखापट्टनम में जीत के साथ भारतीय टीम रवाना हुई.' इसके अलावा बोर्ड ने लिखा है, 'राजकोट में गर्मजोशी के साथ स्वागत.'
बता दें भारत और अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला नौ जून को राजधानी दिल्ली में खेला गया था. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम को पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से बड़ी जीत मिली थी. इसके पश्चात् इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में खेला गया. इस मुकाबले में भी मेहमान टीम को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत मिली.
इन दोनों मुकाबलों के बाद दोनों टीमें तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए विशाखपट्नम में आमने-सामने हुईं. इस दौरान भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए 48 रनों से बड़ी जीत हासिल की. भारतीय टीम को अगर यह T20 श्रृंखला जितनी है तो उसे बचे हुए शेष दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe