- दिनेश ने लगाया मौके पर चौका !
- ऊपर भेजे, दो दिखाया दम...
- कार्तिक के 21 गेंदों पर 46 रन
Ind vs Sa 3rd T20I: दिनेश कार्तिक ने लंबे समय बाद दिखायी क्लास, तो सोशल मीडिया ने की जमकर तारीफ मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के कई स्टार प्लेयर इलेवन में नहीं थे. न ही विराट और केए राहुल और न ही हार्दिक पांड्या. यही वजह रही कि जब दिनेश कार्तिक को प्रोन्नत कर ऊपर बैटिंग के लिए भेजा गया, तो मानो वह किसी भूखे शेर की तरह टूट कर पड़े. कार्तिक ने छोटी सी ही पारियों से फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया. दिनेश ने 21 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों से 46 रन बनाने में बस एक ही गलती की, जब वह गलत शॉट खेलकर आउट हुए, लेकिन अपने अंदाज से कार्तिक ने सभी का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया ने उनकी तारीफ में जमकर कमेंट और मीम्स किए. बीसीसीआई ने दिनेश के शो को लेकर पोस्ट किया
* T20 WC से बाहर होने पर आया जसप्रीत बुमराह का पहला रिएक्शन, अधिकारीक ऐलान के बाद किया ये Tweet
आखिरी दस गेंदों पर कार्तिक का परफॉरमेंस देखिए
कार्तिक की बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार की मनोदशा देखिए
वापसी के बाद से कार्तिक के कुछ अहम स्कोर पर नजर दौडा लीजिए
कार्तिक के चाहने वालों की संख्या खासी बढ़ी है
महिला प्रशंसक भी दिनेश का तारीफ कर रही हैं
यह भी पढ़ें:
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें