India vs South Africa, 2nd Test: भारत ने 2 दिनों के भीतर दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज 1-1 से हुई ड्रा, रोहित शर्मा के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

India vs South Africa, 2nd Test, Day 2: केपटाउन में दूसरे दिन 63 के स्कोर से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 176 रनों पर सिमट हई. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India vs South Africa 2nd Test Match: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

IND vs SA, 2nd Test Day 2: भारत ने केपटाउन में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने 2 दिनों के भीतर ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली है.दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल किया. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रा करवाने में सफल हुई है. रोहित शर्मा से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा किया था. (Scorecard)

केपटाउन में दूसरे दिन 63 के स्कोर से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 176 रनों पर सिमट हई. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में एडन मार्करम ने शतक जड़ा. मार्करम ने 106 रन बनाए. भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके.

इससे पहले, मुकाबले के पहले दिन, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंदों के सामने अफ्रीकी टीम ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर वेरिन ने 15 को बेडिंघम ने 12 रन बना. इस दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 153 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत ने पहली पारी के आखिरी 6 विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवाए. भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली ने 46, रोहित शर्मा ने 39 तो शुभमन गिल ने 36 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Bhusawal Railway Station पर बम की खबर से हड़कंप | Mahanagri Express
Topics mentioned in this article