Ind vs Sa 2nd T20I: भारत की हार के बीच दिनेश कार्तिक ने फिर से लूटी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही

IND vs SA 2nd T20I: पिछले मुकाबले में दिल्ली में कार्तिक को खेलने के लिए सिर्फ दो ही  गेंद नसीब हुई थीं, लेकिन इसके बावजूद स्टेडिय में डीके..डीके गूंजा था, लेकिन जब कटक में उन्हें हाथ भांजने का मौका और समय दोनों मिले, तो कार्तिक ने इसे अच्छी तरह से भुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs SA 2nd T20I: दिनेश कार्तिक ने दिखाया कि वह विश्व कप के लिए बहुत ही अहम हो चले हैं
नई दिल्ली:

मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को इस बार बल्लेबाजों की नाकामी के चलते हार का मुंह देखना पड़ा. जहां पहले मैच में टीम इंडिया 211 रन बनाने के बावजूद मैच हार गयी थी, तो इस बार ये बल्लेबाज कटक में अपने गेंदबाजों को वह स्कोर नहीं दे सके, जिससे मेहमानों पर दबाव बढ़ता, लेकिन बल्लेबाजों की विफलता के बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दिखाया कि क्यों तमाम दिग्गज उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: चाहर के रिसेप्शन में रैना और इशान किशन के "इलेक्ट्रिक डांस" ने बांधा समा, Video हुआ वायरल

पिछले मुकाबले में दिल्ली में कार्तिक को खेलने के लिए सिर्फ दो ही  गेंद नसीब हुई थीं, लेकिन इसके बावजूद स्टेडिय में डीके..डीके गूंजा था, लेकिन जब कटक में उन्हें हाथ भांजने का मौका और समय दोनों मिले, तो कार्तिक ने इसे अच्छी तरह से भुनाया. शुरुआत में हालात के हिसाब से कार्तिक थोड़ा धीमा खेले, लेकिन आखिरी दो ओवरों में उन्होंने प्रचंड  प्रहार लगाए. खासकर 20वें ओवर में प्रेटोरियस को 2 छक्के जड़ते हुए भारत को 148 तक पहुंचा दिया. और जब कार्तिक 21 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद लौटे, तो सोशल मीडिया ने उन  पर जमकर प्यार लुटाया.

Advertisement

अब  सवाल ऐसे उठने भी शुरू हो गए हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें:   इरफान पठान ने रखी राय, बोले कि हिंसा कोई जवाब नहीं, फिर चाहे....

बात सही है..भारत 149 के स्कोर तक कार्तिक के अंदाज से ही पहुंचा

Advertisement

फैंस ने पोंटिंग के बयान का भी हवाला देना शुरू कर दिया है

बेस्ट फिनिशर का टैग कार्तिक पर लग गया है

Advertisement

दिनेश कार्तिक को यह फैन उम्मीद बता रहा है. वर्तमान के संदर्भ में तो बात सही है

खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Katichakrasana: ध्यान केंद्रित करने में कारगर | Fit India | Yoga | NDTV India