IND vs SA 1st Test: डीन एल्गर ने शतक ठोक रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 9 साल बाद ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज

Dean Elgar: डीन एल्गर ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि यह सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Dean Elgar: डीन एल्गर ने शतक ठोक रचा इतिहास

 Dean Elgar century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन डीन एल्गर के शतक के दम पर मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 256 रन बना लिए हैं और भारत पर पहली पारी के आधार पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट में अभी तक दो शतक लग चुके हैं. भारत की ओर से इस मैच में केएल राहुल ने अपना शतक लगाया तो अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ने भी अपने देश के लिए पहली पारी में शतक लगाया. एल्गर दूसरे दिन के स्टंप्स तक नाबाद रहे. वहीं इस मैच में जैसे ही एल्गर ने अपना शतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

दरअसल, डीन एल्गर ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि यह सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज है. डीन एल्गर ने इस सीरीज को यादगार बनाते हुए पहले मैच में शतक ठोका है.

Advertisement

डीन एल्गर इस शतक के साथ ही हर्शल गिब्स के बाद ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जिन सात स्थानों पर कम से कम एक टेस्ट खेला है, उनमें से प्रत्येक में उन्होंने टेस्ट शतक बनाया है.  हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका में सात अलग-अलग स्थानों पर शतक बनाने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं. गिब्स ने अफ्रीक में आठ अलग-अलग वेन्यू पर टेस्ट खेले हैं और वो केवल पूर्वी लंदन में शतक नहीं लगा पाए हैं.

Advertisement

डीन एल्गर ने इस मैच में 140 गेंदों से शतक जड़ा है और यह एल्गर का टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक है. इससे पहले उन्होंने 2017 में ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ 116 गेंदों में शतक जड़ा था जबकि 2021 में जोबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ 133 गेंदों में शतक जड़ा था.

Advertisement

डीन एल्गर का यह शतक 2014 के बाद से भारत के खिलाफ सात घरेलू टेस्ट मैचों में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का घरेलू मैदान पर पहला शतक है.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो दूसरे दिन 208 के स्कोर से आगे खेलनी उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए केएल राहुल ने असमान उछाल वाली पिच पर 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर (211 गेंद में नाबाद 140 रन) और डेब्यू कर रहे डेविड बेडिंघम (87 गेंद में 56 रन) के बीच चौथे विकेट की 131 रन की साझेदारी से बढ़त हासिल करके अपना पलड़ा भारी रखा.  

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन पर पहला झटका दिया था लेकिन इसके बाद एल्गर और टोनी डिजॉर्जी (28) ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर मेजबान टीम की स्थिति मजबूत की. बुमराह ने ज़ोरज़ी को तीसरी स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी का अंत किया.

दूसरे दिन का खेल भी खराब रोशनी के चलते जल्दी खत्म किया गया. अफ्रीकी कप्तान कप्तान तेंबा बावुमा जो पहले दिन फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठे थे, वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

इससे पहले राहुल ने दिन की शुरुआत नाबाद 70 रन से करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के मारे तथा अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक जड़ा. वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर
Topics mentioned in this article