- सूर्यकुमार यादव के अनुसार हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम में एशिया कप की रणनीति और संतुलन बहाल होगा
- हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की है और वह वर्तमान में फिट और लय में हैं
- हार्दिक की नई गेंद से गेंदबाजी टीम को तीन या चार स्पिनरों के साथ खेलने के विकल्प प्रदान करती है
Suryakumar Yadav on Indian Team Combination for T20 World Cup: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम की एशिया कप में सफलता हासिल करने वाली रणनीति और संतुलन बहाल होगा. भारतीय टीम मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हिस्सा लेगी. तेज गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने चोट से उबरने के बाद हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की और शानदार लय में हैं. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उनकी समय पर वापसी ने टीम में विकल्प को बढावा दिया है और इससे टीम का संतुलन अच्छा होगा. नयी गेंद से गेंदबाजी करने का उनका कौशल भारत को तीन या चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने की सुविधा देते हैं.
सूर्यकुमार ने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 मैच से पहले कहा,"मुझे लगता है कि आपने एशिया कप में भी देखा होगा जब वह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने हमारे लिए प्लेइंग इलेवन के लिहाज से कई विकल्प और कई संयोजन आजमाने के मौके दिये." उन्होंने कहा,"वह टीम को विकल्प देने के साथ मजबूती प्रदान करते हैं. बड़े मैचों और आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहता है."
हार्दिक टीम से एक दिन पहले कटक पहुंच गए थे और उन्होंने यहां के बाराबती स्टेडियम में अकेले अभ्यास किया था. वह सोमवार को वैकल्पिक सत्र में शामिल नहीं हुए लेकिन कप्तान ने पुष्टि की कि वह और गर्दन की ऐंठन से उबर रहे शुभमन गिल चयन के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा,"फिलहाल, दोनों स्वस्थ और फिट दिख रहे हैं."
भारत के लिए यह मुकाबला फरवरी में होने वाले घरेलू टी20 विश्व कप से पहले 10 मैचों की सीरीज (दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच-पांच मैचों की सीरीज) की शुरुआत है लेकिन सूर्यकुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम की नींव बहुत पहले ही रख दी गई थी. उन्होंने कहा,"हमारी 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के ठीक बाद शुरू हो गई थी. हम 2024 टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद से ही नयी चीजें आजमा रहे हैं और सब कुछ हमारे पक्ष में काम कर रहा है."
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की हालिया सफलता चयन में निरंतरता का नतीजा है. सूर्यकुमार ने कहा,"मुझे लगता है कि हमने पिछली पांच छह सीरीज में एक जैसे संयोजन के साथ खेलने की कोशिश की है. हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. सब कुछ ठीक चल रहा है. हम इसी तरह आगे बढ़ना चाहते थे."
संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने दोहराया कि टीम की जरूरत के मुताबिक खुद को ढालना बहुत ज़रूरी है. उन्होंने कहा,"जहां तक संजू की बात है तो यह सही है कि उन्होंने शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की लेकिन मौजूदा स्थिति में सलामी बल्लेबाजों (गिल और अभिषेक शर्मा) के अलावा मुझे लगता है कि सभी को किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा."
शिवम दुबे के उभरने के बाद क्या रिंकू सिंह अब भी टीम में वापसी कर सकते हैं, यह पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने कहा,"दुबे एक ऑलराउंडर हैं. इस टीम में वह और हार्दिक ऑलराउंडर हैं. इसलिए आप एक ऑलराउंडर की तुलना बल्लेबाज से नहीं कर सकते." उन्होंने कहा,"हमारी टीम में तीसरे से सातवें नंबर तक के सभी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं."
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I: रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया गोल-मोल जवाब
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I: 'पूरे मौके दिए...' कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया बड़ा बयान














