IND vs SA 1st ODI: साई सुदर्शन आए, इस खास रिकॉर्ड के साथ सभी का दिल जीत ले गए

Sai Sudarshan: लेफ्टी बल्लेबाज ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में बहुत ही शीर्ष स्तरीय बल्लेबाजी कर दिखाया कि उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sai Sudarshan: साई सुदर्शन ने दिखाया कि वह भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं
नई दिल्ली:

Sai Sudharsan's half century in deubut ODI: टीम केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को जोहानिसबर्ग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को (Ind vs Sa 1st ODI) पहले वनडे में 8 विकेट से हराया. लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (10-0-37-5) पहले वनडे में प्लेयर ऑफ मैच बने. आवेश खान के चटकाए चार विकेटों के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अर्द्धशतक जड़ा, लेकिन दिल लूटकर ले गए पहले ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में नाबाद अर्द्धशतक बनाने वाले 22 साल के साई सुदर्शन (Sai Sudharsan's record). इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत में जहां उठकर आती हुई गेंदों के खिलाफ बहुत ही उम्दा डिफेंसिव तकनीक का परिचय दिया, तो बाद में  उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट भी लगाए. और उन्होंने 43 गेंदों पर 9 चौकों से नाबाद 55 रन बनाकर इस लेफ्टी ने दिखाया कि उनका भविष्य बहुत ही ज्यादा उज्जवल है. 

यह भी पढ़ें: 'रोहित की कप्तानी जाने के बाद वाइफ रितिका ने दी 'चेन्नई के रंग' में पहली प्रतिक्रिया, फैंस निकाल रहे अपने मायने

Advertisement

साई सुदर्शन मारक असर छोड़ते हुए नाबाद पारी के साथ वापस लौटे. और इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले टीम इंडिया के लिए चार ओपनर बल्लेबाजी ही कर सके थे. जी हां, साई सुदर्शन सिर्फ ऐसे चौथे भारतीय ओपनर बन गए, जिन्होंने करियर के पहले ही वनडे में पचास या इससे ज्यादा रन बनाए. 

Advertisement

सुदर्श से पहले रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86, केएल राहुल ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 100, विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेले फैज फजल ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 55 और अब साई सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?