Ind vs Sa: 'इन 2 ऑलराउंडरों में से किसी एक का चयन क्यों नहीं', ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आया प्रसिद्ध कृष्णा का चयन

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की जगह चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा के नाम को लेकर फैंस के बीच चर्चा छिड़ी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हार्दिक पांड्या और चुने गए उनके विकल्प प्रसिद्ध कृष्णा
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में सात जीतों के साथ विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Arica) से भिड़ने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम रोहित को शनिवार को बड़ा झटका लगा, जब चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर निराशाजनक खबर आई कि वह पूरे World Cup 2023 से बाहर हो गए. करोड़ों फैंस खासकर हार्दिक के चाहने वालों के लिए इसे पचा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है.

इसी के साथ ही फैंस इस बात को लेकर भी उत्सुक हो उठे कि उनकी जगह किस खिलाड़ी का चयन टीम में किया जाए. और जो नाम आया, उसे देखकर फैंस हैरान रह गए क्योंकि इनका मानना था कि एक हार्दिक के विकल्प के तौर पर एक ऑलराउंडर ही टीम में होना चाहिए था, प्रसिद्ध कृष्णा नहीं. और फैंस ने दो बॉलिंग ऑलराउंडरों के नाम सुझाते हुए BCCI को सोशल मीडिया पर खासा आड़े हाथ लिया है. फैंस चाहते थे कि हार्दिक की जगह खासौतर पर विजय शंकर, शिवम दुबे में से किसी एक को बुलावा भेजना था. ज्यादा मांग विजय शंकर के लिए थी, वैसे कुछ फैंस वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को भी चाहते थे. आप फैंस के कमेंट देखिए. यह प्रशंसक मान रहा है कि भारत के पास ज्यादा पेसर-ऑलराउंडर नहीं हैं, लेकिन यह प्रसिद्ध कृष्णा के चयन से तो बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं

Advertisement
Advertisement

मीम्स के जरिए मजाक भी बन रहा है. इनका कहना है कि दीपक चाहर और शिवम दुबे भी तो हैं

Advertisement

यह क्रिकेट फैन ने सवाल उठाया है, तो इसका काउंटर जवाब भी लिखा है.

Advertisement

यह फैन प्रसिद्ध कृष्णा के चयन को ठीक वैसा बता रहा है, जैसा साल 2019 में विजय शंकर का चयन था

फैंस ने इस बार विजय शंकर का जोरदार समर्थन किया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगाया

Featured Video Of The Day
RBI MPC Meeting 2025: RBI ने दी आम आदमी को राहतलोन सस्ता, घर-कार EMI होगी कम! | Repo Rate Cut