IND vs RSA: 'तीन दिन की बारिश भी कोहली की तैयारी पर असर नहीं डाल सकती', जानें क्यों डेल स्टेन ने क्यों ऐसा कह दिया

India vs South Africa: रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद जो कोहली ने कहा, वह दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर खेल के दिग्गजों के बीच

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 52वां शतक लगाया है
  • डेल स्टेन ने कहा कि कोहली मानसिक रूप से युवा और तरोताज़ा हैं और खेल में बने रहना चाहते हैं
  • कोहली ने पिछले 15-16 सालों में 300 से अधिक वनडे मैच खेले हैं और उनमें काफी अनुभव है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजरने के बाद अधिकांश खिलाड़ी घर पर अपने परिवार और कुत्ते के साथ रहना पसंद करते हैं लेकिन सैतीस वर्ष के विराट कोहली अभी भी मैदान पर चुस्ती के साथ दौड़ते और डाइव लगाते देखे जा सकते हैं. और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेलने को लेकर उनके इसी जुनून के कायल हैं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने दिखाया कि वनडे क्रिकेट में अब भी उनका कोई सानी नहीं है. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में यहां अपने करियर का 52वां शतक लगाया.

स्टेन ने जियोस्टार से कहा, ‘जब आप 37 या 38 साल के अधिकतर खिलाड़ियों से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें घर, अपने कुत्ते, अपने बच्चों को छोड़ना पसंद नहीं है, लेकिन कोहली मानसिक रूप से ऐसी स्थिति में हैं, जहां वह पहले की तरह भारत के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं. आप इसे विकेटों के बीच दौड़, फ़ील्डिंग करते और डाइव लगाते हुए देख सकते हैं. वह मानसिक रूप से युवा और तरोताज़ा हैं और क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘कोहली ने पिछले 15-16 साल में 300 से अधिक वनडे खेले हैं, इसलिए वह काफी अनुभव रखते हैं. यह उनके शरीर और दिमाग में है. अगर वह तीन दिन की बारिश के बाद भी यहां पहुंचते, तो भी उनकी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ता. वह मानसिक रूप से मज़बूत हैं, अच्छी तरह से सोच सकते हैं और गेंद को बल्ले पर आते हुए देख सकते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यही करते हैं.'

स्टेन ने कहा, ‘वह स्वयं पर भरोसा रखते हैं क्योंकि वह पिछले लंबे समय से खेल रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अब भी पहले की तरह खेलने को लेकर उत्साहित रहते हैं.' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 83वां शतक लगाने के बाद कोहली ने अपने करियर के इस दौर में अपनी मानसिकता और तैयारी के बारे में बात की थी.

चर्चा में है कोहली का तैयारी को लेकर यह बयान

कोहली ने कहा, ‘मैं बहुत अधिक तैयारी में यकीन नहीं रखता. मेरा सारा क्रिकेट मानसिक रहा है. मैं शारीरिक रूप से बहुत मेहनत करता हूं. जब तक मेरी फिटनेस का स्तर अच्छा है और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं तब तक सब ठीक है.' उन्होंने कहा,‘मैं 300 के करीब वनडे खेल चुका हूं. इतना अधिक क्रिकेट खेलने के बाद अगर आप खेलते रहें और अभ्यास में अच्छा खेल सके तो नेट्स में एक या दो घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास काफी होता है.'

यह भी पढ़ें:

IND vs RSA 1st ODI: विराट कराते हैं 37 की उम्र में 22 जैसे युवा का एहसास, इस डाइट में छिपा है फिटनेस का राज, जाने ट्रेनिंग शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Winter Parliament Session: संसद के शीतकाल सत्र में ड्रामा vs ड्रामा | PM Modi | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article