हांगकांग की आठ ऊंची आवासीय इमारतों में लगी आग ने 146 लोगों की जान ले ली, यह 1980 के बाद सबसे घातक इमारत आग है पुलिस और आपदा पीड़ित पहचान यूनिट के अधिकारी जले हुए फ्लैटों में शवों की तलाश कर रहे हैं जो चुनौतीपूर्ण है अभी तक 54 शवों की पहचान नहीं हो पाई है, लगभग 40 लापता लोगों की तलाश जारी है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है