- भारतीय बल्लेबाज ईडेन गार्डन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के सामने असफल रहे.
- टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त की उम्मीद थी, लेकिन टीम टेंबा बवुमा ने शुभमन गिल को 30 रन से गंभीर झटका दिया.
- भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर फैंस ने कड़ी आलोचना की और उन्हें निशाने पर लिया.
किसी ने भी नहीं सोचा था कि रविवार को छुट्टी के दिन करोड़ों भारतीय फैंस को वह देखने को मिलेगा, जिसकी उम्मीद उन्होंने बिल्कुल भी नहीं की थी. जब पूरा देश दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट में जब सभी सीरीज में 1-0 की बढ़त उम्मीद कर रहे थे, तब भारतीय बल्लेबाज ईडेन गार्डन में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के सामने ढेर हो गए. और टीम टेंबा बवुमा ने टीम शुभमन गिल को 30 रन से गंभीर झटका दिया, तो हेड कोच गौतम करोड़ों फैंस के निशाने पर आ गए. आप देखिए कि ये प्रशंसक कितने ज्यादा गुस्से में हैं. किसी संयमित फैन का गुस्सा कुछ इसी तरह से निकलता है. ज्यादा शब्द नहीं, ज्यादा बकवास नहीं, सीधी बात दिल से निकली है
यह मीम बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है
इन्हें समस्या कहीं ओर नजर नहीं आ रही. 'गंभीर' विषय कुछ और ही है
यहां गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी निशाने पर आ गए हैं
इस तरह की राय भी आ रही हैं
यह भी एक गंभीर सवाल है
वास्तव में फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं. यह गंभीर की कप्तानी में रिकॉर्ड खोद-खोद कर सामने ला रहे हैं














