IND vs RSA 1st Test: गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर... कभी सुन भी लिया करो

South Africa tour of India, 2025: टीम इंडिया ईडेन गॉर्डन में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 30 रन से हारी, तो फैंस का गुस्सा बुरी तरह से सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर पर फूटा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs South Africa, 1st Test:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय बल्लेबाज ईडेन गार्डन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के सामने असफल रहे.
  • टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त की उम्मीद थी, लेकिन टीम टेंबा बवुमा ने शुभमन गिल को 30 रन से गंभीर झटका दिया.
  • भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर फैंस ने कड़ी आलोचना की और उन्हें निशाने पर लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

किसी ने भी नहीं सोचा था कि रविवार को छुट्टी के दिन करोड़ों भारतीय फैंस को वह देखने को मिलेगा, जिसकी उम्मीद उन्होंने बिल्कुल भी नहीं की थी. जब पूरा देश दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट में जब सभी सीरीज में 1-0 की बढ़त उम्मीद कर रहे थे, तब भारतीय बल्लेबाज ईडेन गार्डन में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के सामने ढेर हो गए. और टीम टेंबा बवुमा ने टीम शुभमन गिल को 30 रन से गंभीर झटका दिया, तो हेड कोच गौतम करोड़ों फैंस के निशाने पर आ गए. आप देखिए कि ये प्रशंसक कितने ज्यादा गुस्से में हैं. किसी संयमित फैन का गुस्सा कुछ इसी तरह से निकलता है. ज्यादा शब्द नहीं, ज्यादा बकवास नहीं, सीधी बात दिल से निकली है

यह मीम बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है

इन्हें समस्या कहीं ओर नजर नहीं आ रही. 'गंभीर' विषय कुछ और ही है

यहां गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी निशाने पर आ गए हैं

इस तरह की राय भी आ रही हैं

Advertisement

यह भी एक गंभीर सवाल है

वास्तव में फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं. यह गंभीर की कप्तानी में रिकॉर्ड खोद-खोद कर सामने ला रहे हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Misa Bharti से मिलने के बाद NDTV के कैमरे पर भावुक हुईं रोहिणी आचार्य
Topics mentioned in this article