
वीरवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुयी तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत को शुरुआती झटकों के बावजूद शारदूल ठाकुर के साथ मिलकर भारत को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी दो ओवरों में तब कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेटफैंस का कोच वीवीएस लक्ष्मण सहित तमाम लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लक्ष्मण के चेहरें पर गुस्से के भाव साफ देखे जा सकते थे. और वजह बने आवेश खान (Avesh Khan) दरअसल बारिश के कारण 40 ओवरे के हो चुके मुकाबले में भारत को जीत के लिए आखिरी 2 ओवरों में 37 रन बनाने थ, लेकिन इस ओवर में स्ट्राइक आवेश खान के पास थी. ऐसे समय में कोई भी निचले क्रम का बल्लेबाज किसी तरह एक रन चुराकर संजू सैमसन को स्ट्राइक देता, लेकिन पता नहीं आवेश खुद (Avesh Khan) को क्या समझ रहे थे और क्या निर्देश देकर उन्हें भेजा गया था कि इस लंबू पेसर ने रबाडा की गेंदों को शुरुआत से ही उड़ाने की कोशिश की. नतीजा यह रहा कि ओवर की शुरुआती दो गेंद उन्होंने खराब कर दी. तीसरी गेंद को उड़ाने की फिर से कोशिश में दो रन आए, तो चौथी गेंद फिर बेकार चली गयी. और पांचवीं गेंद पर आवेश आउट होकर लौट गए. मतलब जब टीम को जीतने के लिए 12 गेंदों पर 37 रन बनाने थे, तो आवेश ने पारी के 39वें ओवर से पांच गेंदों पर सिर्फ दो रन का योगदान दिया. और उनकी यह गलती भारत की हार की एक बड़ी वजह बन गयी. और सोशल मीडिया ने आवेश को जमकर खरी-खोटी सुनायी है.
यह देखिए फैन आवेश के लिए क्या कह रहा है
आप खुद देखिए. आवेश खान खुद को क्या समझता है. यह मीम्स बताने के लिए काफी है.
आप और देखें
आप यह कमेंट देखिए
यह फैन गुस्सा नहीं, मजाक बना रहा है
ये लो
यह भी पढ़ें:
कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग
' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें